(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi News: सरकारी कोरोना वैक्सीन सेंटर पर मुफ्त में लगेगी एहतियाती डोज, केजरीवाल सरकार ने जारी किया आदेश
दिल्ली के सभी सरकारी कोरोना वैक्सीन सेंटर पर 18 से 59 साल के पात्र लोगों को मुफ्त में एहतियाती डोज मिलेगी. इसको लेकर दिल्ली सरकार ने आदेश जारी कर दिया है.
Precautionary Dose: दिल्ली में सरकारी कोरोना वैक्सीन सेंटर पर 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग के सभी पात्र लाभार्थियों को एहतियाती खुराक मुफ्त में उपलब्ध होगी. दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है. आदेश के मुताबिक, दिल्ली के सभी सरकारी कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर्स पर ये सुविधा आज से यानी 21 अप्रैल 2022 से मिलनी शुरू हो गई है.
दिल्ली सरकार की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, कोविन-एप पर दिल्ली के जरूरी बदलाव कर दिए गए हैं. एहतियाती खुराक लेने के लिए ऑनलाइन और वॉक-इन सुविधा भी उपलब्ध है. एहतियाती खुराक में वहीं वैक्सीन दी जाएगी जो पहले और दूसरे डोज में दी गई थी. यानी अगर किसी पात्र शख्स को दोनों डोज कोवैक्सीन के लगे हैं तो एहतियाती डोज भी कोवैक्सीन का ही लगाया जाएगा.
प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर पर कितना पैसा लगता है?
दिल्ली में 18 साल से 59 साल के बीच वालों के लिए 10 अप्रैल से एहतियाती डोज दी जा रही है. इस डोज के लिए निजी अस्पतालों में लोगों को 386 रुपये देने पड़ रहे है. दिल्ली में जिन लोगों ने कोविड की दोनों डोज लगवाली हैं और दूसरी डोज को 9 महीने पूरे हो गए हैं वह लोग एहतियाती डोज ले सकते हैं.
बता दें कि दिल्ली सरकार की तरफ से ये आदेश ऐसे समय में जारी किया गया है जब राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 1009 नए मामले सामने आए थे. दिल्ली में कोरोना के मामलों में उछाल को देखते हुए ही मास्क को फिर से अनिवार्य कर दिया गया है. साथ ही बिना मास्क 500 रुपये फाइन भी वसूले जाएंगे. कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट के बाद मास्क की अनिवार्यता और फाइन को खत्म कर दिया गया था लेकिन स्थिति को देखते हुए इसे दोबारा से शुरू कर दिया गया है.