Delhi News: पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार (Preet Vihar) इलाके में बीते बुधवार की रात उस समय सनसनी फैल गई, जब एक मकान के बाहर कुछ बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया और फिर मौके से फरार हो गए. हैरानी की बात यह है कि इस मामले में न तो दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में शिकायत दी गई और न ही पुलिस को इसके बारे में कोई जानकारी ही थी. लेकिन, जब इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो प्रीत विहार पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए छानबीन शुरू कर दी है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रीत विहार में जिस मकान के बाहर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया है, वह रंगदारी वसूलने की नीयत से किया गया था. सूत्रों के मुताबिक फायरिंग करने वाले गैंग, अवैध गतिविधियों में शामिल व्यक्ति से रंगदारी की रकम वसूलना चाहते हैं. यही वजह है कि उसे डराने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है कि, उससे पहले 50 लाख की रंगदारी मांगी गई थी. रुपये देने से इंकार करने पर एक नामी गैंगस्टर के नाम पर गोली चलाई गई.
सीसीटीवी फुटेज वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस
हालांकि, फायरिंग की इस घटना के बाद न तो पीसीआर कॉल की गई और न ही पुलिस को इस संबंध में कोई शिकायत ही दी गई. सोशल मीडिया पर इस घटना का सीसीटीवी फूटेज वायरल होने के बाद पुलिस इस मामले में हरकत में आकर जांच में जुट गई है. गुरुवार को क्राइम टीम के अलावा एफएसएल ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस ने घटनास्थल के पास वाले कुछ लोगों से पूछताछ भी की है. फिलहाल घटनता को लेकर कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है.
तथ्यों और फुटेज के आधार पर पुलिस छानबीन में जुटी
दरअसल, बुधवार की रात कुछ लड़के एक मकान के बाहर पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर वहां से चलते बने. मामले का सीसीटीवी फूटेज गुरुवार की सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसका पता चलते ही पुलिस मामले में संज्ञान लेकर छानबीन करने में जुट गई. पुलिस का कहना है कि गोली चलने के मामले में उनको कोई शिकायत नहीं मिली है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है. जांच के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply