Preeta Harit joins BJP: दिल्ली में सोमावार (19 जून) को बड़ी सियासी हलचल देखने को मिली. कांग्रेस की पूर्व नेता और आईआरएस ऑफिसर रहीं प्रीता हरित ने बीजेपी का दामन थाम लिया. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और प्रभारी बैजयंत पांडा की मौजूदगी में प्रीता हरित बीजेपी में शामिल हुईं. 2019 में आगरा सीट से कांग्रेस के टिकट पर उन्होंने लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था. हाल ही में प्रीता हरित ने कांग्रेस से नाराज़गी के चलते इस्तीफा दिया था. 


दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रीता हरित के बारे में बताया कि आपने दिल्ली में जन्म लिया और दिल्ली में पढ़ाई हुई. पति आईपीएस ऑफिसर हैं. खुद आईएएस अधिकारी हैं और वीआरएस लिया है. समाज के लिए कुछ करने का जुनून, जो वर्ग पीछे रह गया है उनके लिए कुछ करने का जुनून इनके मन में है. समाज के प्रबुद्ध लोग किसी ने किसी रूप में समाज को अपना योगदान देते रहे हैं. ऐसे परिवारों से हमने संपर्क करना शुरू किया और इसी संपर्क अभियान में प्रीता हरित से मुलाकात हुई तो उनसे चर्चा हुई. प्रीता हरित के पिता दिल्ली सरकार में बड़े अधिकारी रहे थे. 


Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश से लोगों को उमस से मिली राहत, मौसम हुआ सुहाना


बीजेपी में शामिल होने के बाद प्रीता हरित ने कहा, "बीजेपी में शामिल होकर मुझे बहुत खुशी हो रही है. मैं एक ऐसे परिवार से आती हूं जिसमें व्यक्ति का, समाज का और देश के हितों का पालन होता रहा है. मैंने बाबा साहेब को कभी देखा नहीं लेकिन मेरे पिता को उन्हें नजदीक से देखने का अवसर मिला. उनके साथ काम करने और उनकी बातों-विचारों को समझने का अवसर मिला, उसका सीधा-सीधा फायदा हम बच्चों को मिला."


प्रीता हरित ने कहा कि बाबा साहेब ने हमें जो संविधान दिया है, उसे अगर कोई पार्टी सही से लागू कर रही है तो वो बीजेपी है. उन्होंने कहा, "मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली से प्रभावित हूं. मैंने उनकी कार्यशैली को देखा और चिंतन और मनन किया. मैंने सोचा कि अगर मुझे काम करने का अवसर मिल जाए तो मैं भी पार्टी के माध्यम से अपने समाज की सेवा कर सकूं."