Delhi Prem Nagar Fire: दिल्ली के प्रेम नगर के एक मकान में आग लगने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. आग सोमवार देर रात करीब 3:30 बजे लगी थी. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया और चार लोगों को रेसक्यू किया, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
वहीं शुरुआती जांच में पता चला है कि आग पहली मंजिल पर रखे सोफे और इनवर्टर में लगी थी, जिसके बाद इसने विकराल रूप ले लिया. घटना के समय परिवार के सदस्य पहली मंजिल पर सो रहे थे. फिलहाल आग किस वजह से लगी, इसका पता अभी नहीं चल सका है.
चार लोगों की दर्दनाक मौत
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी ने परिवार के सभी लोगों को बेहोशी की हालत में बाहर निकालकर पास के अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चारों को मृत घोषित कर दिया गया. बताया जा रहा है कि मरने वालों में पति-पत्नी और उनके दो बेटे शामिल हैं. जिनकी पहचान हीरा सिंह 48 साल, नीतू सिंह 46 साल, रोबिन 22 साल, लक्ष्य 21 साल के रूप में हुई है, ये सभी एक ही परिवार के थे.
इसके अलावा बीते दिन उत्तम नगर इलाके में भी एक मकान में आग लग गई था. फायर ब्रिगेड के अधिकारी अतुल गर्ग के अनुसार, दोपहर 2:15 बजे कंट्रोल रूम को मामले की सूचना मिली कि उत्तम नगर इलाके में दूसरे फ्लोर पर सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इसकी वजह से आग लगी हुई है. इसके बाद मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशनों से गाड़ियों ने सवा घंटे में आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें: राम मंदिर की छत चूने के मामले पर संजय सिंह का निशाना, 'इसलिए अयोध्या में...'