Delhi News: दिल्ली सहित देश के विभिन्न हिस्सों में कल दिवाली (Diwali 2021) का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. इसको लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी बीच दिल्ली के एलएनजेपी हॉस्पिटल (LNJP Hospital) ने एहतियात के तौर पर जलने की चोटों के लिए 10 बेड का समर्पित वार्ड स्थापित किया है. एलएनजेपी हॉस्पिटल के बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ. प्रभात श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया, 'इस साल पटाखों पर प्रतिबंध है इसलिए हमें कई लोगों के हताहत होने की उम्मीद नहीं है, लेकिन अगर ऐसा कोई हादसा होता है तो हम पूरी तरह से तैयार हैं."
गौरतलब है कि इस साल सरकार ने पटाखों पर बैन लगा दिया है. सरकार ने राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने के लिए भी यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पटाखों पर प्रतिबंध की घोषणा करते हुए कहा था कि यह जिंदगी बचाने के लिये जरूरी है, जिसके बाद दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने एक जनवरी 2022 तक पटाखों की बिक्री और फोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था. वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए ये फैसला लिया गया.
दिल्ली की एयर क्वालिटी कैसी?
दिल्ली-एनसीआर का AIQ बहुत खराब कैटेगरी में रहने की आशंका दिख रही है. हवा की गुणवत्ता 4 नवंबर तक बहुत खराब कैटेगरी के निचले छोर पर रहने की आशंका है और फिर 5-6 नवंबर को काफी खराब होने का अनुमान है. सरकारी एजेंसियों के अनुसार, 0-5 की सीमा के भीतर एक AQI को 'अच्छा', 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब' और 301-400 को ' बहुत खराब' और 401-500 को 'गंभीर' माना जाता है.
ये भी पढ़ें :-
Delhi News: ग्रीन पार्क में मल्टी-लेवल कार पार्किंग का फ्लोर गिरने की घटना में केस दर्ज
Delhi Air Quality: अगले 24 घंटे में कैसी रहेगी दिल्ली की एयर क्वालिटी, जानें मौसम विभाग ने क्या कहा?