Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री की सलाह पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आतिशी और सौरभ भारद्वाज को दिल्ली कैबिनेट में मंत्रियों के रूप में नियुक्त किया. वहीं, राष्ट्रपति ने दिल्ली के पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. दो अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार दिल्ली के इन दोनों मंत्रियों ने पिछले हफ्ते अरविंद केजरीवाल की कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था.
28 फरवरी को गिरफ्तार हुए थे सिसोदिया
बदा दें कि दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 28 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था. मनीष सिसोदिया फिलहाल 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में हैं और तिहाड़ जेल में बंद हैं. जबकि दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में करीब नौ महीने से तिहाड़ जेल में बंद हैं. उन्हें ईडी ने पिछले साल जून में गिरफ्तार किया था. विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी लगातार इन दोनों के इस्तीफे की मांग कर रही थी, जिसके बाद आखिरकार दोनों मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
20 मार्च तक तिहाड़ में बंद रहेंगे सिसोदिया
दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को आप नेता मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति मामले में 14 दिनों (20 मार्च तक) की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. सिसोदिया साद दिन की सीबीआई कस्टडी की अवधि खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश हुए थे. सीबीआई ने कोर्ट से कहा कि वह आगे उनकी हिरासत नहीं चाहती, लेकिन भविष्य में उनकी हिरासत मांग सकती है.
सिसोदिया के खिलाफ आरोप निराधार- आप
बता दें कि दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में सीबीआई ने 17 अगस्त 2020 को एफआईआर दर्ज की थी और दो दिन बाद सिसोदिया के घर सहित दिल्ली में 21 ठिकानों पर छापेमारी की थी. सीबीआई ने इस मामले में सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. नई शराब नीति में आरोप हैं कि नियमों को ताक पर रखकर शराब के ठेकेदारों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया. हालांकि आप आरोप लगाती रही है है सिसोदिया के खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: कांग्रेस का AAP पर हमला, कहा 'लिकर स्कैम में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की भूमिका अहम'