राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, विकलांग व्यक्तियों के अधिकारिता विभाग (दिव्यांगजन), केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा आज विज्ञान भवन में आयोजित 'अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस' के लिए आयोजित एक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. इस अवसर पर राष्ट्रपति कोविंद दिव्यांग व्यक्तियों (शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों -पीडब्ल्यूडी) के सशक्तिकरण की दिशा में अपनी उत्कृष्ट उपलब्धियों और कार्यों में रत व्यक्तियों, संस्थानों, संगठनों और राज्य/जिले आदि को वार्षिक राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करेंगे.


दिव्यांगजन के उत्कृष्ट कार्य के लिए करेंगे सम्मानित
इंटरनेशनल दिव्यांग दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रम में आज केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार इस समारोह की अध्यक्षता करेंगे, जबकि केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले, ए. नारायणस्वामी और प्रतिमा भौमिक भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे. विकलांग व्यक्तियों के अंतर्राष्ट्रीय दिवस यानी 3 दिसंबर के अवसर पर, दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारिता विभाग (दिव्यांगजन), सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा विभिन्न व्यक्तियों, संस्थानों, संगठनों, राज्य/जिलों आदि को हर वर्ष विकलांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण की दिशा में उपलब्धियों और उनके उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं.


अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने खास संदेश दिया है.







 


इन श्रेणियों के अंतर्गत दिया जा रहा है राष्ट्रीय पुरस्कार



  1. दिव्यांगता युक्त सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी,

  2. सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति और संस्थान, विकलांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण के लिए काम कर रहे हैं;

  3. सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता और नियुक्ति अधिकारी और / अथवा संस्थाएं ;

  4. प्रेरणा स्रोत;

  5. दिव्यांग व्यक्तियों के जीवन में सुधार लाने के उद्देश्य से सर्वश्रेष्ठ प्रयुक्त अनुसंधान अथवा  नवाचार या उत्पाद;

  6. विकलांग व्यक्तियों के लिए बाधा मुक्त वातावरण के निर्माण में उत्कृष्ट कार्य;

  7. पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने वाला सर्वश्रेष्ठ जिला;

  8. उत्कृष्ट रचनात्मक वयस्क दिव्यांग व्यक्ति  ;

  9. सर्वश्रेष्ठ रचनात्मक दिव्यांग बालक;

  10. सर्वश्रेष्ठ ब्रेल लिपि प्रेस;

  11. विकलांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में सर्वश्रेष्ठ राज्य  ;

  12. सर्वश्रेष्ठ खेल-विकलांग व्यक्ति


यह भी पढ़ें:


Bihar News: गोपालगंज में खड़े-खड़े डेटॉल गटक गई युवती, मां-बाप की बात ऐसी चुभी कि उठा लिया खौफनाक कदम


Bhopal Gas Tragedy: भोपाल गैस त्रासदी के 37 साल बाद भी पीड़ितों को न्याय दिलाने में विफल रही सरकारें