New Delhi: राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में शुक्रवार से 198 रुपए की कमी की गई है. नई कटौती के साथ 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत  अब 2,021 रुपए हो गई है. दामों में कटौती से पहले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2,219 रुपए थी. नई कीमतें 1 जुलाई 2022 से दिल्ली में लागू हो चुकी हैं.


पिछले महीने भी घटाए गए थे सिलेंडर के दाम
बता दें कि कीमतें केवल कमर्शियल सिलेंडर पर घटाई गई हैं, घरेलू सिलेंडर पर नहीं. एलपीजी सिलेंडरों के दाम में यह लगातार दूसरे महीने कटौती है. इससे पहले एक जून को 1 जून कमर्शियल सिलेंडर के दाम 135 रुपए घटाए गए थे. 


गैस के ऊंचे दामों को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल


बता दें कि गुरुवार को कांग्रेस ने रसोई गैस की ऊंची कीमतों को लेकर केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला था. कांग्रेस ने कहा था कि हमारे यहां दो भारत बन चुके हैं एक जिसमें कुछ चुनिंदा लोग अमीर हो रहे हैं और दूसरा जहां लोग घरेलू गैस सिलेंडर को दोबारा भरवाने का खर्च वहन करने में भी समर्थ नहीं हैं.


देश के चार बड़े शहरों में LPG सिलेंडर के दाम
राजधानी दिल्ली में अब कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2,021 रुपए, कोलकाता में 2,140 रुपए, मुंबई में 1,981 रुपए, चेन्नई में 2,186 रुपये है.


यहां चेक करें अपने शहर में एलपीजी सिलेंडर के दाम


यदि आप अपने शहर में सिलेंडर के दाम जानना चाहते हैं तो  सरकारी तेल कंपनी IOC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. यहां पर कंपनियां हर महीने सिलेंडर की कीमतें जारी करती हैं. दिए गए लिंक पर क्लिक कर चेक करें सिलेंडर के दाम.
(https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx)


यह भी पढ़ें:


Delhi-NCR Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर में पहुंचा मानसून, आज भी जारी रहेगा बारिश का दौर, जानें- मौसम का हर ताजा अपडेट


Gurugram: पति की हादसे में गई जान, एक महीने बाद पत्नी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी ये बात