Diesel Petrol Price in Delhi: जानिए 1 दिसंबर 2020 को कितनी थी डीजल-पेट्रोल की कीमत और आज बढ़कर कितना हुआ है
Diesel Petrol Price in Delhi: पिछले एक साल में दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 21.63 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत 14.25 रुपये प्रति लीटर ब़ढ़ गई है.
आजकल महंगाई से हर कोई परेशान है. देश में पहली बार पेट्रोल-डीजल की कीमतें 100 रुपये को पार कर गई हैं. तेल कंपनियों की ओर से घोषित तेल की कीमतों के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये प्रति लीटर थी. इसी तरह डीजल का भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर था. दिल्ली में पिछले 27 दिन से तेल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. तेल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी का ही असर है कि केंद्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी से कमाई दो गुनी हो गई है.
तेल की कीमतों में कितना आया उछाल
आइए हम आपको बताते हैं कि 1 दिसंबर 2021 और 1 दिसंबर 2020 को दिल्ली में डीजल और पेट्रोल की कीमतें क्या थीं. दिल्ली में 1 दिसंबर 2020 को पेट्रोल की कीमत 82.34 रुपये प्रति लीटर थी. वहीं डीजल की कीमत 72.42 रुपये प्रति लीटर था. वहीं इसके ठीक एक साल बाद 1 दिसंबर 2021 को दिल्ली में पेट्रोल का भाव 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
इस तरह हम देखते हैं कि पिछले एक साल में दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 21.63 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत 14.25 रुपये प्रति लीटर ब़ढ़ गई है.
देश में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से 2020-21 में केंद्र सरकार की पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी से होने वाली कमाई करीब दोगुनी हो गई है. सरकार ने अप्रैल 2020 से मार्च 2021 तक पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी से 3.72 लाख करोड़ रुपये का राजस्व कमाया है. इससे पहले 2019-20 में केंद्र सरकार को एक्साइज ड्यूटी से केवल 1.78 लाख करोड़ रुपये ही मिले थे.