Delhi Railway Station: दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट हुआ महंगा, भीड़ कम करने के लिए लिया गया फैसला
Delhi Railway Stations Platform Ticket: दिल्ली के मुख्य रेलवे स्टेशनों पर त्योहार के सीजन में लोगों को तीन गुना कीमत पर प्लेटफॉर्म टिकट मिलेगा. ये नियम 31 अक्टूबर 2022 तक लागू रहेगा.
Delhi Railway Stations Platform Ticket Price Increases: दिल्ली (Delhi) के रेलवे स्टेशनों से भीड़ छांटने का अच्छी तरीका निकाला गया है. यहां के प्रमुख रेलवे स्टेशनों में त्याहोर के सीजन भर के लिए प्लेटफॉर्म टिकट (Delhi Railway Station Platform Ticket) की कीमत तीन गुनी कर दी गई है. यानी कि पहले दस रुपए में मिलने वाला प्लेटफॉर्म टिकट अब 30 रुपए में मिलेगा. ये नियम केवल बड़े त्योहार जैसे दिवाली और छठ तक ही लागू होगा. 31 अक्टूबर तक प्लेटफॉर्म टिकट महंगा किया है. इसके बाद से टिकट वापस पुरानी कीमत पर मिलने लगेगा.
यात्रियों से ज्यादा छोड़ने वालों की संख्या –
जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशनों पर त्योहारों के सीजन में ऐसे ही बहुत भीड़ रहती है. इस पर जो लोग यात्रियों को छोड़ने स्टेशन आते हैं उनकी संख्या भी इतनी ज्यादा होती है कि रेलवे स्टेशन पर बहुत भीड़ बढ़ जाती है. कई बार तो भीड़ को संभालना मुश्किल हो जाता है. इस समस्या से निजात पाने के लिए ये तरीका अपनाया गया है जिसके तहत प्लेटफॉर्म टिकट को महंगा कर दिया गया है. अब संभवत: कुछ लोग पैसे बचाने के लिए जबरदस्ती की भीड़ न लगाएं.
इन स्टेशनों पर होगा नया नियम लागू –
ये आदेश कल यानी 04 अक्टूबर मंगलवार को रेलवे की तरफ से जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, निजामुद्दीन, आनंद विहार और गाजियाबाद स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमते बढ़ी हैं. इन स्टेशनों पर 05 से 31 अक्टूबर 2022 के बीच प्लेटफॉर्म टिकट महंगा मिलेगा. इस समय के बीच प्लेटफॉर्म टिकट 30 रुपए का मिलेगा जो अभी दस रुपए का मिलता है. ये नियम आज से ही लागू हो जाएगा.
यात्रियों को छोड़ने आते हैं बहुत सारे लोग -
कई बार ज्यादा सामान की वजह से तो कई बार केवल विदा करने के उद्देश्य से पर परिवार के बहुत सारे लोग पैसेंजर्स को छोड़ने आ जाते हैं. इनमें छोटे बच्चे भी शामिल होते हैं. कई बार एक दोस्त को जाना होता है और उसे छोड़ने ही पांच लोग आए होते हैं. ऐसी चीजों से बचने के लिए ये तरीका अपनाया गया है. अब ये मैथ्ड कितना कारगार होता है ये आने वाले दिनों में सामने आ जाएगा.