आज (3 फरवरी) सुबह होते ही देश की राजधानी दिल्ली के लोगों को महंगाई का एक और झटका तब लगा जब ज्यादातर घरों में इस्तेमाल होने वाले अमूल दूध के दामों (Amul Milk Price) में 3 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ोतरी कर दी गई यानी 3 फरवरी से ये दाम लागू भी हो गए हैं. शुक्रवार को अमूल प्रोडक्ट दूध के दाम में बढ़ोतरी के बाद अमूल का आधा लीटर दूध 27 रुपये में मिल रहा है जबकि 1 लीटर अमूल दूध के पैकेट का दाम आज से 54 रुपये हो गया है. इस बढ़ते दामों को लेकर दिल्ली की जनता ने एबीपी लाइव से बातचीत में बताया कि बीते महीनों में लगातार दूध व अन्य प्रोडक्ट के दामों में बढ़ोतरी हुई है जो आम जनता के ऊपर महंगाई की जबरदस्त मार है.
महंगाई से राहत की बजाय संकट और बढ़ता जा रहा है
पांडव नगर स्थित बालाजी जनरल स्टोर पर दूध खरीदने पहुंचे आकाश कुमार ने एबीपी लाइव से खास बातचीत के दौरान कहा कि हम इस उम्मीद कर रहे हैं कि महंगाई से राहत मिलेगी लेकिन बीते कुछ महीनों से मदर डेयरी,अमूल प्रोडक्ट सहित अन्य डेयरी प्रोडक्ट के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जो आम जनता पर महंगाई का करारा प्रहार है.हम दूध का अपने दैनिक जीवन में नियमित रूप से इस्तेमाल करते हैं और ये चीजें ही लगातार महंगी हो रही हैं, जिससे महीने भर का बजट भी अब प्रभावित हो रहा है.
क्या चारा महंगा होने की वजह से बढ़े दूध के दाम !
बालाजी जनरल स्टोर के दुकानदार संतोष किशोर से जब एबीपी लाइव ने सवाल किया कि इसके पीछे वजह क्या है? तो जवाब में उन्होंने बताया कि "कंपनियों से अब हमें अधिक दाम में दूध के पैकेट मिल रहे हैं, जिसकी वजह से हमें इन दामों को बढ़ाना पड़ा है लेकिन पशु चारे के दाम में बढ़ोतरी की वजह से अमूल दूध के दाम में इजाफा पर कह पाना अभी मुश्किल है. दूसरे अन्य दुकानदारों के माध्यम से जरूर यह बातें कहीं जा रहे हैं कि पशु चारा का दाम बढ़ने की वजह से अमूल दूध के दाम आज से बढ़ गए हैं . वैसे हमें कंपनी द्वारा ही निर्धारित दामों से अधिक रुपये में आज अमूल दूध मिला है.
आम आदमी पर अभी और पड़ सकती है महंगाई की मार
दिल्ली के लक्ष्मीनगर की रहने वाली स्नेहा जायसवाल ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा, "अमूल दूध के बढ़ते दामों की वजह से अन्य डेरी प्रोडक्ट के दाम भी बढ़ेंगे, बजट से जहां हम उम्मीदें लगा रहे थे कि आम आदमी को महंगाई से थोड़ी राहत मिलेगी, वहीं आम बजट पेश होने के बाद पहले सप्ताह में ही महंगाई की मार जनता को झेलनी पड़ रही है. वैसे बीते कई महीनों से लगातार दूध कंपनियों ने अपने दाम में प्रति लीटर के हिसाब से इजाफा किया है और वर्तमान स्थिति के अनुसार आगे आने वाले समय में अन्य घरेलू वस्तुओं के दामों में भी बढ़ोतरी संभव है."
ये भी पढ़ें: Amul Hikes Milk Prices: अमूल ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, 3 रुपये प्रति लीटर बढ़े दूध के दाम