Delhi Remain Banned BS III-IV Vehicle: दिल्ली (Delhi) में बढ़ते वायु प्रदूषण (Air Pollution) के बाद केजरीवाल सरकार ने लगाई कई पाबंदियों को वापस ले लिया है. हालांकि कुछ चीजों पर दिल्ली में अभी भी बैन जारी रहेगा. दिल्ली सरकार ने सोमवार को 9 नवंबर से प्राथमिक कक्षाओं को फिर से खोलने का आदेश दिया है. इस बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति में तेजी से सुधार हुआ है और खेतों में आग भी कम हुई है.
इन पर रहेगा प्रतिबंध
दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि ट्रकों के प्रवेश पर लगी रोक हटा ली गई है. इसके साथ ही वर्क फ्रॉम होम के दिशा-निर्देशों में भी संशोधन किया गया है और 50 प्रतिशत कर्मचारियों को घर से काम करने के आदेश को रद्द करने का फैसला किया. वहीं गोपाल राय ने कहा कि ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तीसरे चरण के तहत दिल्ली में बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंध जारी रहेगा. इसके अलावा डेमोलिशन और कंस्ट्रक्शन वर्क पर बैन जारी रहेगा. पर्यावरण मंत्री ने कहा कि रेलवे, मेट्रो, एयरपोर्ट, डिफेंस, अस्पताल आदि को छोड़कर सभी तरह के निर्माण कार्य पर रोक रहेगी.
रविवार को 339 तक पहुंचा था AQI
दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिनों में वायु प्रदूषण में सुधार नजर आया है, जिसके बाद CAQM ने रविवार को अधिकारियों को गैर-बीएस VI डीजल हल्के मोटर वाहनों के चलने और राजधानी में ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध हटाने का निर्देश दिया. इससे पहले दिल्ली सरकार ने शनिवार से प्राथमिक स्कूलों को बंद करने और अपने 50 प्रतिशत कर्मचारियों के घर से काम करने का आदेश दिया था. हालांकि अब दिल्ली की हवा साफ होने के बाद इस प्रतिंबध को हटा दिया गया. दिल्ली में 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शुक्रवार को 447 से बढ़कर शनिवार को 381 और रविवार को 339 हो गया था.
Delhi Dengue Case: दिल्ली में तेजी से बढ़ने लगे डेंगू के मामले, पिछले एक हफ्ते में सामने आए 295 केस