क्या जामिया मिल्लिया इस्लामिया में मेडिकल कॉलेज की शुरुआत होगी, जानिए- वीसी से पीएम मोदी ने क्या वादा किया
Prime Minister Narendra Modi Meets JMI VC Najma Akhtar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया की वीसी नजमा अख्तर से मुलाकात में कई मुद्दों पर चर्चा की. इसमें जेएमआई में मेडिकल कॉलेज निर्माण मुख्य मुद्दा रहा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जामिला मिल्लिया इस्लामिया की वाइस चांसलर प्रोफेसर नजमा अख्तर से अपने निवास पर मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें मेडिकल कॉलेज का निर्माण सबसे अहम मुद्दा रहा. पीएम ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया में मेडिकल कॉलेज खोलने की बात एक बार फिर दोहराई साथ ही वहां के अगले कनवोकेशन में मुख्य अतिथि के तौर पर आने की इच्छा भी प्रकट की. बता दें कि ऐसा दो साल में दूसरी बार हुआ है जब पीएम मोदी और जेएमआई की वीसी नजमा अख्तर की मुलाकात हुई है.
क्या कहा पीएम मोदी ने –
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक इस बारे में बात करते हुए जामिया के पीओरओ अहमद अज़ीम ने बताया कि, ‘पिछली मीटिंग्स की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जामिया मिल्लिया इस्लामिला यूनिवर्सिटी में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए अपने सहयोग का प्रस्ताव रखा. यही नहीं उन्होंने ये भी आशा जतायी कि ये कार्य प्रोफेसर अख्तर के वीसी पद पर रहचते हुए ही शुरू हो जाएगा’.
शामिल होना चाहते हैं कनवोकेशन में –
जामिया के पीओरओ अहमद अज़ीम ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कनवोकेशन में चीफ गेस्ट के तौर पर आने की इच्छी भी प्रकट की. बीते वर्ष ही ऐसा होना था लेकिन महामारी के कारण कनवोकेशन का आयोजन ही नहीं हो पाया.
उन्होंने आगे बताया कि पीएम मोदी ने इस मौके पर याद किया कि प्रोफेसर अख्तर ने दो साल पहले उनसे जेएमआई में मेडिकल कॉलेज खोलने की बात कही थी. यूनिवर्सिटी में अस्पताल खोलने की भी योजना थी लेकिन फंड्स न होने के कारण ये काम पूरा होना फिलहाल संभव नहीं है. हालांकि मेडिकल कॉलेज खुलने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होने की आशा जतायी जा रही है.
यह भी पढ़ें: