Dr. Rajendra Prasad Birth Anniversary: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद को उनकी 137वीं जयंती पर शुक्रवार को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह एक अनूठी प्रतिभा थे, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में विशिष्ट योगदान दिया.


उनका जीवन प्रेरणास्रोत
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘स्वतंत्र भारत के पहले राष्ट्रपति और अद्वितीय प्रतिभा के धनी भारत रत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को उनकी जयंती पर शत-शत नमन. उन्होंने देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपना विशिष्ट योगदान दिया. राष्ट्रहित में समर्पित उनका जीवन देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा.’’




दो बार राष्ट्रपति रहे
बिहार में तीन दिसंबर, 1884 को जन्मे प्रसाद भारत के एकमात्र राष्ट्रपति हैं, जिन्होंने दो कार्यकाल के लिए अपनी सेवाएं दीं. उनका 28 फरवरी 1963 को निधन हो गया. स्वतंत्रता आंदोलन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी. उनके जीवन पर बुद्ध और गांधी का गहरा असर था. देश आज उनकी 137 वीं जयंती मना रहा है. उनके विद्वता की चर्चा हर जगह होती है. उनका जन्म बिहार के सिवान जिले के जीरादेई गांव में हुआ था.


सीएम योगी ने भी श्रद्धांजलि दी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी डॉ. राजेंद्र प्रसाद को श्रंद्धाजलि दी है. उन्होंने कहा, "राजेंद्र प्रसाद महात्मा गांधी के उन मूल्यों से इतने प्रभावित थे कि वही सादगी, सच्चाई उनके व्यक्तित्व में आजीवन झलकती रही."


 







पियूष गोयल ने भी सोशल मीडिया के जरिए राजेंद्र प्रसाद को श्रद्धांजलि दी.


 







ये भी पढ़ें:


Job in Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश में माध्यमिक कॉलेजों में शिक्षक बनने का अवसर, जानें कैसे करें आवेदन


UP Elections 2022: बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी, सपा और कांग्रेस को घेरा, चुनावी वादों को लेकर कही ये बात