Watch Video: जंतर मंतर जा रहे कांग्रेस समर्थक को पुलिस ने पकड़ा तो प्रियंका गांधी ने अपनी गाड़ी में बैठाया
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने एक कांग्रेस समर्थक को पुलिस से छुड़ाकर अपनी कार में बैठाया है. प्रियंका का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का एक वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कांग्रेस समर्थक को प्रियंका ने पुलिस से छुड़ाकर अपनी कार में बैठाया. प्रियंका जब जंतर-मंतर की ओर जा रही थीं तो उन्होंने देखा कि एक समर्थक का हाथ पकड़कर पुलिस ले जा रही है, फिर प्रियंका ने अपनी गाड़ी रोककर पुलिस से उस समर्थक को छुड़ाया और फिर अपनी गाड़ी में बैठाया. प्रिंयका ने पुलिस से इस कार्यकर्ता को छोड़ने को कहा तो उसे पुलिस ने छोड़ दिया, जिसके बाद कांग्रेस समर्थक अपना हाथ छुटाकर प्रियंका की गाड़ी की तरफ तेजी से जाने लगा.
कांग्रेस पार्टी इस समय नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी के खिलाफ हो रही ईडी की जांच का विरोध कर रही है. नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से आज सोमवार को भी पूछताछ होगी और वह ईडी ऑफिस भी पहुंच गए हैं. ईडी राहुल गांधी से सोमवार को चौथी बार उनसे सवाल-जवाब करने जा रही है.राहुल गांधी से ईडी ने इस पहले 15 से 17 जून तक पूछताछ की थी, ईडी की पूछताछ में प्रियंका गांधी भी राहुल गांधी के साथ मौजूद रही हैं.
अग्निपथ को लेकर कांग्रेस का सत्याग्रह
इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर सत्याग्रह करने जा रही है. कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा हम आज जंतर मंतर पर सत्याग्रह पर बैठेंगे और शाम 5 बजे राष्ट्रपति से मिलेंगे और अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग करेंगे. इस योजना को लेकर युवाओं और संसद में पहले चर्चा करनी चाहिए थी, लेकिन उससे पहले इसे वापस लेना चाहिए. माकन ने कहा कि हम राष्ट्रपति को यह भी बताएंगे कि कैसे हमारे सांसद को परेशान किया गया और कैसे ईडी का दुरुपयोग हो रहा है.