Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: आम आदमी पार्टी की प्रमुख राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने हमेशा महिलाओं और बुजुर्गों के लिए गेम चेंजर योजनाएं लाने का काम किया है. महिलाओं को 2100 रुपये हर महीने देने का फैसला महिलाओं को सशक्त करेगा. यह महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में गेम चेंजर साबित होगा.
प्रियंका कक्कड़ ने आगे कहा, "इसी तरह साठ साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य योजना भी बहुत अच्छा फैसला है. आम आदमी पार्टी की अहम योजनाओं में से एक है."
'केजरीवाल घर-घर जाकर खुद देंगे रजिस्ट्रेशन कार्ड'
उन्होंने ये बताया कि सोमवार को आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री आतिशी और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया खुद इस योजना का हिस्सा बनने के लिए जरूरी मासिक रजिस्ट्रेशन कार्ड घर—घर जाकर महिलाओं को देंगे."
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर देश में लगातार 10 साल से किसी ने मुनाफे का बजट पेश किया तो वो अरविंद केजरीवाल की सरकार है. लोगों को लगातार 200 यूनिट बिजली फ्री, पानी फ्री, बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने का काम किसी राज्य सरकार ने किया है तो वो दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार है.
'कोई और सरकार क्यों नहीं पेश कर पाती मुनाफे का बजट?'
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि देश भर में अन्य किसी भी पार्टी सरकार क्यों न हो, उसने हमेशा घाटे का ही बजट पेश किया. आखिर, ऐसी क्या बात है कि देश में कोई भी सरकार मुनाफे का बजट कभी पेश नहीं कर पाती.
प्रियंका कक्कड़ का यह बयान आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने रजिस्ट्रेशन कार्ड कल देने करने के बाद आया है. पूर्व सीएम ने रविवार को ऐलान किया कि महिला सम्मान योजना के तहत रजिस्ट्रेशन सोमवार यानी 23 दिसंबर से शुरू हो रहे हैं. इस स्कीम के तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे.
अरविंद केजरीवाल केजरीवाल ने बताया कि महिलाओं के खाते में यह राशि जल्द ही आनी शुरू हो जाएगी. इसके लिए महिलाओं का रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है. इस योजना का मकसद महिलाओं की वित्तीय सुरक्षा और उनकी सामाजिक स्थिति को सुदृढ़ करना है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए सरकार ने कई उपाय किए हैं. महिलाओं को इस योजना का लाभ उठाने के लिए जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की गई है.