Delhi Water Crisis: 'LG कर रहे BJP हेडक्वार्टर के इशारे पर काम', प्रियंका कक्कड़ का आरोप
Delhi Water Supply: आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ का कहना है कि दिल्ली का तापमान लगातार बढ़ने के साथ इस बार पानी की जरूरत भी उसी हिसाब से बढ़ती जा रही है. बीजेपी सहयोग करने के बजाय असहयोग कर रही है.
![Delhi Water Crisis: 'LG कर रहे BJP हेडक्वार्टर के इशारे पर काम', प्रियंका कक्कड़ का आरोप Priyanka Kakkar claim Delhi LG Vinai saxena working behest BJP headquarters Delhi Water Crisis ann Delhi Water Crisis: 'LG कर रहे BJP हेडक्वार्टर के इशारे पर काम', प्रियंका कक्कड़ का आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/10/0f11c08db42387b99d6602ad6ac5ff631717996631995645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Priyanka Kakkar Targetted LG Vinai Saxena: दिल्ली में भीषण गर्मी की वजह से पानी का संकट कई इलाकों में चरम पर पहुंच गया है. इस संकट को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप चरम पर है. इसको लेकर आज जल मंत्री आतिशी एलजी विनय सक्सेना से भी मिलने वाली हैं. इस बीच आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने दिल्ली के एलजी पर पानी संकट को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं.
प्रियंका कक्कड़ ने कहा, "दिल्ली के उपराज्यपाल कह रहे हैं कि बिना किसी कारण के दिल्ली सरकार हरियाणा पर आरोप लगा रही है. उन्होंने एलजी की भाषा पर आपत्ति जताते हुए कहा कि आखिर दिल्ली के एलजी की जवाबदेही किसके प्रति होनी चाहिए. सच यह है कि वो बीजेपी हेडक्वाटर के हिसाब से काम कर रहे हैं."
क्यों हो रही है दिल्ली में पानी की क़िल्लत? I Important Press Conference l LIVE https://t.co/T2oo0zxzW2
— AAP (@AamAadmiParty) June 10, 2024
इस बार पानी की जरूरत ज्यादा
हम दिल्ली को पानी दिलाने के लिए सड़क से सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ेंगे. दिल्ली का तापमान लगातार बढ़ रहा है और पानी की जरूरत भी उस हिसाब से बढ़ती जा रही है. सुप्रीम कोर्ट में हमने मांग रखी थी कि हिमाचल का पानी हरियाणा के रास्ते दिल्ली तक पंहुचाया जाए. हमने कोर्ट को ये भी बताया कि इस बार मॉनसून थोड़ा देरी से आएगा.
आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ के मुताबिक हमने शीर्ष अदालत के सामने इसका जिक्र भी किया और फिर 137 क्यूसेक पानी हिमाचल से छोड़ने की बात कही गई.अब हरियाणा सरकार इस पर भी राजनीति कर रही है. हिमाचल से आने वाले पानी को भी हरियाणा सरकार रोकती है. इतना ही नहीं, दूसरी नहर से जो पानी दिया जाना चाहिए था, उसे भी रोक रही है हरियाणा सरकार.
आप प्रवक्ता का दावा है कि BJP अपनी इसी नकारात्मक राजनीति की वजह से हरियाणा में इस बार हाफ हो गई है और जल्द ही वहां से साफ भी हो जाएगी.
Delhi: इन वाहनों के खिलाफ दर्ज मामलों में 386 फीसदी की बढ़ोतरी, 2023 में कितने मामले आये थे सामने?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)