Delhi Air Pollution: आम आदमी पाटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ (Priyanka Kakkar ) ने दिल्ली में वायु प्रदूषण से उत्पन्न गंभीर स्थिति के लिए हरियाणा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा है कि पंजाब (Punjab) में पिछले साल के मुकाबले 50 से 60 प्रतिशत पराली कम जली है, जो पराली अभी जल रही है, वो 500 किलोमीटर की दूरी पर है. जबकि हरियाणा में जल रही पराली 100 किलोमीटर दूर है।
प्रियंका कक्कड़ ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ( Manohar Lal Khattar) से पूछा है कि साल 2014 के बाद उन्होंने प्रदूषण (Delhi Pollution) से निबटने के लिए अपने प्रदेश में क्या किया, इस बात की जानकारी सभी को दें. उन्होंने कहा है कि हरियाणा के अधिकांश कारखाने दिल्ली एनसीआर में हैं. वहां से प्रदूषण भी दिल्ली में आ रहा है. खट्टर सरकार अभी तक पराली का उपाय नहीं कर पाई है। हरियाणा में बीजेपी सरकार पराली जलाने के लिए केवल किसानों पर एफआईआर करना जानती है.
आप प्रवक्ता का सवाल है कि हरियाणा से आए हुए प्रदूषण को दिल्ली वाले क्यों सहें? दिल्ली में गंभीर स्तर पर वायु प्रदूषण के लिए हरियाणा की बड़ी भागीदारी है. हरियाणा सरकार के प्रदूषण से संंबंधित उपायों पर जोर देने के लिए लगातार फंड मिलता है. इस फंड का उपयोग वहां की सरकार पराली निस्तारण के बदले सिर्फ रोड बनाने में करती है. सीएम मनोहरलाल केवल मरम्मत का काम करते हैं। इसलिए, हरियाणा की खट्टर सरकार से सवाल पूछा जाना जरूरी है। उन्होंने ये भी आरोप लगाए हैं कि हरियाणा सरकार हमारे काम पर पानी फेरने का काम करती है. इसके अलावा कुछ नहीं.
जरूरत पड़ने पर ही निकलें घर से बाहर
बता दें दिल्ली में छठे दिन लगातार वायु प्रदूषण का स्तर क्रिटिकल श्रेणी में है. राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण से बुरे हालात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ग्रैप-4 जैसे सख्त प्रावधानों को लागू करना पड़ा है. प्राइमरी स्कूलों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. कमर्शियल वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक है. लोगों को जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने को कहा गया है.