'हमारे नेता के यहां से चवन्नी नहीं मिली', ED की रेड पर बोलीं AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़
Delhi News: आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ का कहना है कि ईडी को अपनी जांच के दौरान आप के नेताओं से अब तक एक रुपये भी नहीं मिले हैं. जांच क्यों हो रही है यह नहीं बताया जा रहा है.
Delhi Politics News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के निजी सचिव बैभव कुमार और आप के राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता (ND Gupta) के यहां प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मामले में छापेमारी की थी. इस छापेमारी को लेकर आप का कहना है कि केवल मीडिया के सामने धारणा बनाने के लिए कि सीएम के निजी सचिव के घर पर छापेमारी हुई है, इसके लिए रेड की गई थी. हमारे नेताओं के यहां से एक कौड़ी भी ईडी को नहीं मिला है. आप की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ (Priyanka Kakkar) ने मीडिया से बातचीत में ये बातें कहीं.
प्रियंका कक्कड़ ने कहा, "दो साल हो गए हमारे नेता के यहां से चवन्नी नहीं मिली है. जब राजनीति धारणाओं (परसेप्शन) का खेल बन जाता है और नीतियों (पॉलिसी) का नहीं तो हर कोई हारता है. बीजेपी नकारात्मक राजनीति करती है. कल भी ईडी ने सीएम के निजी सचिव वैभव कुमार, आप के कोषाध्यक्ष और सांसद एनडी गुप्ता के घर 16-18 घंटे रेड की. न कोई छानबीन की और न ही कोई पूछताछ की, केवल ईमल और तीन मोबाइल लेकर गए.''
#WATCH | Delhi: On ED raids, AAP spokesperson Priyanka Kakkar says, "It has been two years of the ED investigation and not even a single penny has been recovered from any of our leaders... They conducted raids for 16-18 hours yesterday. They did not ask any questions or conduct… pic.twitter.com/XzhJmHtaps
— ANI (@ANI) February 7, 2024
ईडी ने किसी भी कमरे की तलाशी नहीं ली- प्रियंका कक्कड़
आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने यह दावा किया कि ईडी ने यह नहीं बताया गया कि किस केस में जांच हो रही है. अब इसका जवाब जनता देगी. प्रियंका ने कहा, ''हमें ये भी नहीं पता कि कौन सी एफआईआर और ईसीआईआर थी. किस केस में जांच चल रही है. कोई पूछताछ नहीं हुई, किसी कमरे की जांच नहीं हुई. केवल 16-18 घंटे बैठे रहे ताकि मीडिया में दिखा सकें कि अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव के घर रेड पड़ी है. ई़डी का यही काम रह गया कि दो साल में एक चवन्नी नहीं निकाल पा रहे, ये शराब घोटाला झूठा है. यह कुछ है ही नहीं.'' बता दें कि शराब घोटाला मामले में सीएम केजरीवाल को भी प्रवर्तन निदेशालय ने कई बार समन जारी किया है लेकिन अभी तक वह पूछताछ में शामिल नहीं हुए हैं.
ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal News: अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत, अब नहीं लगाने होंगे कोर्ट के चक्कर, अगली सुनवाई 29 फरवरी को