प्रियंका कक्कड़ का बीजेपी पर हमला, बोलीं- 'दो से तीन दिनों में सीएम अरविंद केरीवाल को गिरफ्तारी कराने की है साजिश'
Priyanka Kakkar: आप नेता प्रियंका कक्कड़ के मुताबिक, 'दो साल से बीजेपी की यही कोशिश है कि किसी तरह से सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल में डाला जाए.' अब इंडिया अलायंस को तोड़ना चाहते हैं.

Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Keriwal) को ईडी (ED) का समन और सीबीआई (CBI) की ओर से नोटिस मिलने की संभावना के बीच आम आदमी पार्टी की मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ (Priyanka Kakkar) ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उनका कहना है, "पिछले दो सालों से बीजेपी ने हमेशा सीएम अरविंद केजरीवाल को सलाखों के पीछे डालने की कोशिश करती आई है. ईडी ने एक पैसा भी बरामद नहीं किया है. अब तक किसी भी आप नेता के आवास से एक रुपये बरामद नहीं हुए. हम कानून का पालन करने वाले लोग हैं."
आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ के मुताबिक, 'दो साल से बीजेपी की कोशिश रही है कि किसी तरह से अरविंद केजरीवाल को जेल में डाला जाए. आम आदमी पार्टी को खत्म किया जाए. यही वजह है कि तथाकथित शराब घोटाला बीजेपी के दफ्तर में लिखा गया, लेकिन आज तक ईडी को एक भी चौवन्नी हमारे नेता के यहां रिवकर नहीं हुई.'
#WATCH | Delhi: On the ED summons and CBI notice to Delhi CM Arvind Kejriwal, AAP's chief spokesperson Priyanka Kakkar says, "From the last 2 years, BJP has always tried to put Arvind Kejriwal behind the bars... ED has not recovered a single penny till now from any AAP leader's… pic.twitter.com/ukSR4jpur9
— ANI (@ANI) February 23, 2024
मेयर चुनाव में बीजेपी की डकैती हुई उजागर
उन्होंने कहा कि जब ईडी इस मसले पर खुद कोर्ट जा चुकी है. उनको पता है 16 मार्च की डेट है. हमाने नेता अदालत में पेश होंगे. उनको पता है कि हम लोग कोर्ट के आदेश का पालन करने वाले हैं. वो समझ गए हैं, कैसे इंडिया गठबंधन ने मिलकर चंडीगढ़ मेयर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. मेयर चुनाव में बीजेपी की डकैती उजागर हुई.
अलायंस को तोड़ना उनकी मंशा
उसके बाद से बीजेपी परेशान है. वो किसी भी तरह से आप-कांग्रेस अलायंस को तोड़ना चाहती है. जबकि कांग्रेस-आप अलायंस गठबंधन को लेकर वार्ता अंतिम दौर में है. इसलिए, उसे तोड़ने की कोशिश के तहत ईडी के बाद सीबीआई की ओर 41 का नोटिस सीएम के नाम जारी कराने की योजना है. अगले दो से तीन दिनों में वो किसी भी तरह से सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कराना चाहेंगे.
संदीप पाठक का आप-कांग्रेस गठबंधन पर बड़ा बयान, कहा- 'बहुत जल्द सारे एलान एक साथ होंगे'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

