Jawaharlal Nehru University: पहले रहीं JNU की छात्रा, अब बनीं इसकी पहली महिला कुलपति, जानें कौन हैं धूलिपुडी पंडित?
प्रोफेसर पंडित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की छात्रा भी रह चुकी हैं. उन्होंने एएनयू से एमफिल और पीएचडी की पढ़ाई की है और अब विश्वविद्यालय के कुलपति के तौर पर अगले 5 सालों तक कार्यकाल संभालेगी.
Jawaharlal Nehru University: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में प्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुडी पंडित को नया कुलपति नियुक्त किया गया है. जेएनयू की स्थापना के बाद प्रोफेसर शांति श्री पंडित पहली महिला कुलपति नियुक्त की गई हैं. विश्वविद्यालय के लिए पिछले 1 साल से कुलपति की तलाश चल रही थी जो अब जाकर खत्म हो गई है और पुणे यूनिवर्सिटी में बतौर प्रोफेसर कार्यरत रहीं प्रोफेसर शांतिश्री पंडित को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के नए कुलपति के तौर पर नियुक्त किया गया है.
जेएनयू की छात्रा भी रह चुकी हैं
बता दें कि प्रोफेसर पंडित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की छात्रा भी रह चुकी हैं. उन्होंने जेएनयू से एमफिल और पीएचडी की पढ़ाई की है और अब वे विश्वविद्यालय के कुलपति के तौर पर अगले 5 सालों तक अपना कार्यकाल संभालेगी. वहीं इससे पहले रहे कुलपति प्रोफेसर एम जगदीश कुमार का कार्यकाल 26 जनवरी 2021 को ही खत्म हो गया था लेकिन शिक्षा मंत्रालय द्वारा 23 जनवरी 2021 को एक ऑर्डर जारी कर उनकी नियुक्ति तक पद पर बने रहने को कहा गया.
पूर्व कुलपति बने यूजीसी के चेयरमैन
इससे पहले दो बार शिक्षा मंत्रालय की ओर से जेएनयू के कुलपति पद के लिए आवेदन मांगे गए थे. पहले 27 अक्टूबर 2020 को कुलपति पद के लिए आवेदन मांगे गए थे और फिर 1 साल बाद 2 अक्टूबर 2021 को भी जेएनयू कुलपति के लिए दोबारा आवेदन मांगे गए. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर एम जगदीश कुमार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया गया है.
ये भी पढ़ें: