Delhi Crime News: नवविवाहिता मर्डर केस मेंं बड़ा खुलासा, प्रोफेसर पति ने रची थी हत्या की साजिश
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक नवविवाहित की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके प्रोफेसर पति को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक मृतका के पति ने ही हत्या की साजिश रची थी.
![Delhi Crime News: नवविवाहिता मर्डर केस मेंं बड़ा खुलासा, प्रोफेसर पति ने रची थी हत्या की साजिश Professor husband arrested in connection with murder of newlyweds in Delhi, conspiracy to murder was hatched ANN Delhi Crime News: नवविवाहिता मर्डर केस मेंं बड़ा खुलासा, प्रोफेसर पति ने रची थी हत्या की साजिश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/10/10eded7f95833e20f82445b5fdface42_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिल्ली के बुराड़ी इलाके से पुलिस ने एक नवविवाहित की हत्या के मामले में उसके पति वीरेंद्र को गिरफ्तार किया है. वीरेंद्र सिंह दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक नामी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर है.पुलिस के मुताबिक वीरेंद्र ने ही अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रची थी और इस अपराध में उसका साथ उसके ड्राइवर राकेश और भतीजे गोविंद ने दिया था.
पुलिसे के मुताबिक वारदात के समय गोविंद घर के दरवाजे पर खड़ा रहा जबकि वीरेंद्र बहाने से अपनी मां को अस्पताल ले गया था. इसके बाद ड्राइवर राकेश ने पिंकी की गला दबाकर हत्या कर दी थी. राकेश ने पिंकी की मौत सुनिश्चित करने के लिए उसे करंट भी लगाया था.
सीसीटीवी से खुली हत्या की पूरी साजिश
इस हत्याकांड में शुरुआत में पुलिस ने वीरेंद्र सिंह के ड्राइवर राकेश को ही गिरफ्तार किया था. पूछताछ में राकेश लगातार अकेले ही इस हत्याकांड को अंजाम देने की बात बोल रहा था.लेकिन जिस तरीके से पूरी वारदात हुई और वारदात के समय किसी न किसी कारण से घर में मौजूद हर शख्स घर के बाहर था उससे पुलिस को मामला संदिग्ध नजर आया. वहीं मृतका पिंकी के परिवार वाले भी लगातार उसके पति वीरेंद्र सिंह पर ही आरोपलगा रहे थे. परिजनों के मुताबित शादी के बाद से ही ड्राइवर राकेश और उसके परिवार के कारण पिंकी और उसके पति वीरेंद्र सिंह के बीच मनमुटाव रहता था. वहीं जांच के दौरान पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगी जिसमें हत्या से कुछ घंटों पहले तीनों आरोपी एक साथ नजर आये थे. इसके बाद पुलिस ने तीनो को आमने सामने बैठाकर पूछताछ की तो प्रोफेसर टूट गया और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
प्रोफेसर ने ड्राइवर को पूरी मदद का दिया था भरोसा
पुलिस के मुताबिक ड्राइवर राकेश शुरुआत से ही यह बात बोल रहा था कि उसने अकेले ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. राकेश को लग रहा था कि अगर सभी आरोपी जेल चले जाएंगे तो उसके परिवार का ख्याल कौन रखेगा. दरअसल प्रोफेसर ने पत्नी की हत्या करने पर राकेश और उसके परिवार की मदद का पूरा भरोसा दिया था. इसलिए राकेश को लग रहा था कि अगर वीरेंद्र गिरफ्तार नहीं हुआ तो वह उसकी पत्नी और बच्चे का खयाल रख लेगा.
पति ने क्यो रची पत्नी की हत्या की साजिश
पुलिस के मुताबिक आरोपी ड्राइवर राकेश की वीरेंद्र ने मदद की थी और उसे टैक्सी चलाने के लिए दी थी.इतना ही नहीं वीरेंद्र ने उसे अपने घर पर ही छत पर बने कमरे में परिवार के साथ रहने के लिए जगह भी दी थी. प्रोफेसर वीरेंद्र की इस साल फरवरी में शादी होने के बाद उनकी पत्नी पिंकी ने राकेश को घर से निकाल दिया था और उसे कुछ जमा पैसे भी देने से इंकार कर दिया था. वहीं दिल्ली पुलिस के मुताबिक वीरेंद्र सिंह और पिंकी के बीच शादी के बाद से ही अनबन रहने लगी थी और इनके बीच लगातार झगड़े रहते थे. इन्ही झगड़ों के कारण वीरेंद्र सिंह ने ड्राइवर राकेश और अपने भतीजे के साथ इस हत्याकांड की साजिश रची थी.
ये भी पढ़ें
Delhi News: दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 3 करोड़ की हेरोइन के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)