Delhi News: दिल्ली के छतरपुर में प्रॉपर्टी डीलर ने गोली मारकर की आत्महत्या, जानिए क्या है पूरा मामला
दिल्ली के छत्तरपुर इलाके में आज सुबह एक प्रॉपर्टी डीलर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उसकी उम्र 36 साल थी और वह लाडो सराय का रहने वाला था। पुलिस को घटनास्थल से रिवाल्वर मिला है।
![Delhi News: दिल्ली के छतरपुर में प्रॉपर्टी डीलर ने गोली मारकर की आत्महत्या, जानिए क्या है पूरा मामला Property dealer commits suicide by shooting himself in Delhi's Chhatarpur Delhi News: दिल्ली के छतरपुर में प्रॉपर्टी डीलर ने गोली मारकर की आत्महत्या, जानिए क्या है पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/01/71c83cc97b69bef53211068d05a47c59_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: आज सुबह दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर का शव उसके घर से बरामद हुआ. पुलिस ने बताया कि मृतक के शरीर पर गोली लगने के निशान हैं. मृतक की पहचान संजीव सेजवाल (36) के तौर पर हुई है जो लाडो सराय का रहने वाला था और प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था. घटनास्थल से पुलिस को रिवॉल्वर बरामद हुई है.
सेजवाल ने खुद को मारी गोली
पुलिस ने बताया कि आज सुबह करीब चार बजकर 45 मिनट पर एक महिला ने फोन करके बताया कि छतरपुर के राजपुर जेएमडी एस्टेट बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर सेजवाल ने खुद को गोली मार ली है. उन्होंने बताया कि सेजवाल बुधवार रात करीब नौ बजे फ्लैट पर आये थे. उसके साथ कुछ और भी लोग थे और वे पार्टी कर रहे थे. इसके बाद ही ये घटना हुई है.
घटनास्थल से रिवाल्वर बरामद
अपर पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) मंधावा हर्षवर्धन ने बताया, ‘‘सेजवाल मृत मिला और मौके से रिवाल्वर भी बरामद की गई है. घटनास्थल की फोरेंसिक जांच पूरी हो चुकी है, हम मामले की सभी एंगल से जांच कर रहे हैं." पुलिस ने बताया कि सेजवाल के परिवार में पत्नी और बच्चे हैं. उनके सिर में गोली लगने का निशान था, मौके से कोई नोट नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें
Kasganj Case: पुलिस की ‘टोंटी’ वाली थ्योरी पर उठे सवाल, परिवार ने की जांच की मांग
UP: पुलिस के सामने दबंगों ने वकील की बेरहमी से की पिटाई, पीड़ित ने लूटपाट का भी लगाया आरोप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)