Property registration in Delhi: दिल्ली में अब प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री कराना होगा आसान हो जाएगा. इससे पहले प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री के लिए लोग ट्रेडिशनल तरीकों को अपनाया जाता था, जिससे काफी समय लग जाता था. कई बार लोगों को लंबी लाईनों में भी लगना पड़ता था. लेकिन अब दिल्ली सरकार आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को और सरल और आसान बनाने जा रही है.


अब न्यू टेकेनोलॉजी से प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री
बता दें कि सब-रजिस्ट्रार ऑफिसों में अब बायोमैट्रिक स्कैनिंग, प्रमाणीकरण और क्यू मैनेजमेंट सिस्टम से रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. इस संबंध में राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने शुक्रवार को सब-रजिस्ट्रार ऑफिस और एसडीएम ऑफिस प्रीत विहार का निरीक्षण किया.


छात्र राजनीति से जन्मे गैंग्स का Siddhu Moosewala की हत्या से जुड़ा है तार, जानिए कैसे कोई रनर तो कोई वालीबॉल प्लेयर बन गया गैंगस्टर


ऑनलाइन आवेदनों का निस्तारण 93 फीसदी
निरीक्षण करने के बाद मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि दिल्ली के करीब 5 लाख लोगों ने डोर स्टेप डिलीवरी सिस्टम के जरिए एसडीएम कार्यालय में आवेदन किया था. उसमें से 4 लाख से ज्यादा आवेदनों का निपटारा किया जा चुका है. कोविड महामारी के दौरान प्रीत विहार में 1500 से ज्यादा लोगों को मुआवजे की राशि दी गई, जिसमें से ऑनलाइन आने वाले आवेदनों का निस्तारण 93 फीसदी रहा. अब प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को भी आसान बनाया जा रहा है. कैलाश गहलोत के मुताबिक, प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन कराने के लिए दिल्लीवालों को अब लंबी कतार से जल्द ही मुक्ति मिलेगी.


Watch: दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल साइट से उठ रहे धुएं के गुबार, कल यहां लगी थी आग