Ghaziabad News: टीवी बहस में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित विवादास्पद टिप्पणी से उपजे विवाद के बाद गाजियाबाद में फेसबुक समेत 20 सोशल मीडिया अकाउंट निलंबित कर दिए गए हैं. आरोप है कि सोशल मीडिया अकाउंट से नफरत फैलाने वाली टिप्पणियां पोस्ट की गई. गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मुनिराज जी ने आज बताया कि सोशल मीडिया पर 20 अकाउंट को निलंबित कर दिया गया है और ऐसे 100 अन्य अकाउंट की पहचान की गई है. 


इंटरनेट मीडिया सेल नफरती पोस्ट की कर रहा मॉनिटरिंग


एसएसपी के मुताबिक इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि जिले का इंटरनेट मीडिया सेल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नफरत फैलाने वाले संदेशों की निगरानी कर रहा है. पुलिस ने उपद्रवियों को आगाह करने के लिए ट्विटर हैंडल पर परामर्श भी जारी किया है. दूसरी ओर, हिंदुत्ववादी नेता यति नरसिंहानंद सरस्वती ने एक पत्र के माध्यम से शिकायत की कि कुछ लोगों ने उनके नाम और तस्वीरों का उपयोग कर फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाए हैं और उनके माध्यम से आपत्तिजनक टिप्पणियां पोस्ट कर रहे हैं.


Noida News: नोएडा में 25 जून तक झुग्गी करने का मिला अल्टीमेटम, वरना फ्लैट का आवंटन होगा निरस्त


नरसिंहानंद सरस्वती को कानूनी कार्रवाई की दी थी चेतावनी


एसएसपी ने कहा कि पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और साइबर क्राइम सेल इसकी जांच कर रही है. जिला प्रशासन ने नरसिंहानंद सरस्वती को नोटिस जारी कर सांप्रदायिक नफरत फैलाने वाला बयान देने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी थी. पैगंबर मोहम्मद पर बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी की वजह से विरोध प्रदर्शन के दौरान कई शहरों में हिंसा भड़क उठी थी. 


Noida News: नोएडा में चारे में कमी के मामले ने पकड़ा तूल, एसीईओ करेंगे जांच, वित्त मंत्री ने खामियों पर जताई थी नाराजगी