Delhi News: यूनाईटेड हिंदू फ्रंट और राष्ट्रवादी शिवसेना नाम के संगठन ने मंगलवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और कनाडा में हो रहे हिंदुओं पर हमले के ख़िलाफ़ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. हाथों में तख्ती और ट्रूडो की तस्वीर लिये ये लोग नारेबाज़ी करते दिखे. इस दौरान खालिस्तान के झंडों वाली तस्वीर और जस्टिन ट्रूडो और पन्नू की तस्वीर भी फाड़ी गयी.
इन प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व राष्ट्रवादी शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय भगवान गोयल ने किया. इस दौरान जय भगवान गोयल ने कहा कि ट्रूडो के ख़िलाफ़ विरोध करने का कारण ट्रूडो में 'मानवता का मर' जाना है. गोयल ने कहा कि भारत के घोषित भगोड़े और खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू को कनाडा सरकार ने गोद में बिठा रखा है.
इसके विपरीत भारत के गृहमंत्री अमित शाह पर झूठे मनगढ़ंत आरोप प्रधानमंत्री जस्टिन टुडो अपनी कुर्सी बचाने के लिए लगा रहे हैं. हिन्दू मंदिरों पर हमला करने और वहां उपस्थित हिन्दुओं पर लाठी-डंडों से खुलेआम हमला करने वालों को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं. इसलिये इनका विरोध कर रहे हैं.
जय भगवान गोयल ने कहा कि 'खालिस्तान' का कोई अस्तित्व नहीं, किसी देश ने मान्यता नहीं दी, ऐसे अस्तित्वहीन देश के झंडे के लिए हिन्दू युवकों की बुरी तरह पिटाई और दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत के झंडे के प्रति लोगों द्वारा निरादर करने वालों को खुली छूट देना ट्रूडो का मानसिक संतुलन बिगड़ जाना दर्शाता है. पहले ये विरोध प्रदर्शन दिल्ली में कनाडा दूतावास के बाहर किया जाना था. लेकिन पुलिस से परमिशन नहीं मिलने के बाद ये प्रदर्शन जंतर-मंतर पर किया गया.
इसे भी पढ़ें: Chhath Puja: दिल्ली में छठ घाट पर डीजे बजाने पर विवाद, AAP ने BJP पर लगाया आरोप, पुलिस से नोकझोंक