भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पैगंबर मोहम्मद पर उनके विवादास्पद बयान के बाद से बवाल बढ़ता ही जा रहा है. अब दिल्ली के जामा मस्जिद के बाहर नूपुर शर्मा क खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है. शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद नूपुर के खिलाफ नारेबाजी की गई. प्रद्रशनकारियों ने हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर विरोध जताया.


नूपुर के खिलाफ मुंबई में भी एक मामला दर्ज किया गया है


बता दें कि इससे पहले नूपुर सहित 33 लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने हेट स्पीच मामले में केस दर्ज किया है. नुपूर के खिलाफ मुंबई में भी एक मामला दर्ज किया गया है, वहीं दिल्ली पुलिस ने नूपुर को जान से मारने की धमकी मिलने की शिकायत दर्ज कराने पर सुरक्षा भी प्रदान की है. इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को बताया था कि नूपुर शर्मा ने  विवादित टिप्पणी के बाद जान से मारने की धमकी को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद नुपूर शर्मा को सुरक्षा मुहैया कराई गई है. गौरततलब है कि नुपूर शर्मा ने 27 मई को ट्वीट करते हुए कहा था- “दिल्ली पुलिस कमिश्नर... मुझे, मेरी मां, बहन और पिता को जान से मारने, रेप और गला काटने की धमकी दी जा रही है. मैंने दिल्ली पुलिस को भी इस बारे में बता दिया है. मेरे या मेरे परिवार के सदस्य के साथ कुछ भी अप्रिय घटना हो सकती है.”


विवादित टिप्पणी के बाद बीजेपी ने नूपुर शर्मा को सस्पेंड कर दिया था


वहीं इससे पहले बीजेपी ने नुपूर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी किए जाने के बाद कार्रवाई करते हुए उन्हें  सस्पेंड कर  दिया था. बीजेपी ने  कहा था- वह सभी धर्मों का सम्मान करती है और वह उन विचारधारओं का घोर विरोधी है जो किसी धर्म या समुदाय का अपमान करे. गौरतलब है कि नुपूर शर्मा के विवादित बयान के बाद खाड़ी देशों से इस पर कड़ी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. भारत ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है.


ये भी पढ़ें