Gautam Buddha Nagar Public Holiday: गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में 2 अगस्त को स्थानीय छुट्टी घोषित की गई है. सावन की शिवरात्रि के जलाभिषेक के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने 3 अगस्त की छुट्टी रद्द कर दी है. सरकारी दफ्तर और जिले के सभी स्कूल और कॉलेज 2 अगस्त को बंद रहेंगे. इस संबंध में जिलाधिकारी ने मेमो जारी किया है. इसमें कहा गया है कि ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी वाहनों को रोकेंगे और कांवड़ियों के लिए रास्ता बनाएंगे. स्थानीय लोग नोएडा ट्रैफिक से सोशल मीडिया और हेल्पलाइन नंबर 9971009001 से जुड़ सकते हैं.


नोएडा में कांवड़ यात्रा के लिए ट्रैफिक में बदलाव किए गए हैं. दिल्ली-बदलपुर बॉर्डर के जरिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से बुलंदशहर, हापुड़ और मुरादाबाद जाने वाले वाहनों को अब ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे इस्तेमाल करना होगा. भारी, मध्यम और हल्के वाहन दिल्ली से डीएनडी फ्लाईओवर के जरिए गाजियाबाद से बुलंदशहर, हापुड़ और मुरादाबाद होते हुए नोएडा तक यात्रा करने के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करेंगे.


ट्रैफिक में हुआ बदलाव
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से चिल्ला रेड लाइट के रास्ते गाजियाबाद, हापुड़ और मुरादाबाद की ओर जाने वाले भारी, मध्यम और हल्के वाहन ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करेंगे. गाजियाबाद, हापुड़ और मुरादाबाद तक पहुंचने के लिए एलिवेटेड एमपी-01 मार्ग का इस्तेमाल करने वाले भारी, मध्यम और हल्के वाहनों को  नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की जगह के बजाय ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करना होगा.


इन मार्गों में भी तब्दीली
वहीं जो वाहन एनआईबी, मॉडल टाउन, छिजारसी और ताज हाईवे से होकर गाजियाबाद, हापुड़ और मुरादाबाद तक जाते हैं, उन्हें ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करना होगा. अलीगढ़, बुलंदशहर और सिकंदराबाद से दादरी एनएच-91 होते हुए गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को भी ईस्टर्न पेरिफेरल का इस्तेमाल करना होगा, जो भारी, मध्यम और हल्के वाहन सिकंदराबाद, कासना से परी चौक होते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली की ओर यात्रा करते हैं, उन्हें अब सिरसा चौराहे से पूर्वी पेरिफेरल का इस्तेमाल करना होगा.


य़े भी पढ़ें- Rajendra Nagar Accident: IAS कोचिंग हादसे में 5 और लोगों की गिरफ्तारी, जिस गाड़ी की वजह से हुआ हादसा उसका मालिक भी अरेस्ट