Delhi Challan News: दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच परिवहन विभाग पेट्रोल पंपों पर प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (PUC) की जांच की जा रही है. वहीं बिना PUC तेल भरवाते लोगों पर भारी 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगा रही है. दरअसल दिल्ली में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए दिल्ली परिवहन विभाग ने प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. दिल्ली में वायु प्रदूषण को रोकने की मुहिम के तहत पेट्रोल पंपों पर प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (PUC) की जांच की जा रही है और प्रमाणपत्र न दिखाने पर लोगों से जुर्माना वसूल रही है.
बता दें कि परिवहन विभाग पहले पेट्रोल पंप पर गाड़ी का नंबर नोट करके अपने डेटा बेस से चेक करने के बाद गाड़ी का चालान भेजती था लेकिन अब पेट्रोल पंप पर ही सिविल डिफेंस वालंटियर्स के जरिए आनलाइन चेक किया जा रहा है कि गाड़ी का PUC है या नहीं? PUC नहीं होने पर तुरंत चालान थमाया जा रहा है. वहीं प्रदूषण को देखते हुए अधिकारियों ने इस अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए हैं.
अब इसी क्रम में विभाग फोर व्हीलर्स और टू व्हीलर्स वाहनों के साथ अन्य सभी वाहनों की भी जांच कर रहा है. ऐसे में जिन वाहन चालकों के पास PUC का वैलिड प्रमाण पत्र नहीं है उनके खिलाफ कार्रवाई के तहत 10,000 रुपये का चालान किया जा रहा है.
ज्ञात हो कि दिल्ली परिवहन विभाग के अनुसार दिल्ली में फिलहाल 18 लाख वाहनों के पास PUC प्रमाणपत्र नहीं हैं. विभाग ने इसके लिए 13 लाख वाहन मालिकों को PUC प्रमाणपत्र बनवाने के लिए नोटिस भी भेजे हैं.
यह भी पढ़ें-
Delhi News: निगम चुनाव से पहले कांग्रेस नेता योगानंद शास्त्री एनसीपी में शामिल, विधानसभा अध्यक्ष थे