छठ के बाद काम पर लौट रहे यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनों का सिलसिला जारी, जानिए आज की ट्रेनें
Puja Special Train: रेलवे ने बिहार और पूर्वांचल के श्रमिकों की वापसी के लिए 170 से अधिक विशेष गाड़ियां चलाईं गई है. ये गाड़ियां समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर,पटना और अन्य शहरों से चलाई जा रही हैं.
Indian Railway News: पूर्व मध्य रेल, पूर्वोत्तर रेल, पूर्वोत्तर सीमांत रेल तथा पूर्व रेल द्वारा शिक्षण-प्रशिक्षण और काम के सिलसिले में बिहार तथा पूर्वांचल से दूसरे शहरों में लौटने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने व्यापक प्रबंध किए हैं. पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल और वाराणसी मंडल, तथा बिहार के विभिन्न शहरों जिनमें समस्तीपुर मंडल का समस्तीपुर, दरभंगा, जयनगर,सहरसा,मोतिहारी और रक्सौल जैसे शहर,
सोनपुर मंडल का हाजीपुर,मुजफ्फरपुर,बरौनी बेगूसराय और खगड़िया, दानापुर मंडल का राजेंद्र नगर पटना जंक्शन दानापुर आरा और राजगीर स्टेशन से विशेष गाड़ियों की व्यवस्था देश के दूसरे शहरों के लिए की गई है. वाराणसी मंडल के छपरा स्टेशन और बनारस स्टेशन से भी विशेष गाड़ियों के परिचालन की व्यवस्था की गई है। गोरखपुर एवं मऊ स्टेशनों से भी विशेष गाड़ियां चलाई जा रही हैं.
भारतीय रेल द्वारा 9 नवंबर 2024 को कुल मिलाकर 170 से अधिक मेल एक्सप्रेस विशेष गाड़ियों का परिचालन किया गया. 10 नवंबर 2024 को 177 विशेष गाड़ियों के परिचालन की योजना बनाई गई है .
आज चलाई जा रही कुछ विशेष गाड़ियों का विवरण इस प्रकार है :
04031 सहरसा आनंद विहार एक्सप्रेस
04217 वाराणसी लखनऊ एक्सप्रेस
04079 वाराणसी दिल्ली एक्सप्रेस
09196 मऊ वडोदरा एक्सप्रेस
09570 बरौनी राजकोट एक्सप्रेस
07004 पटना सिकंदराबाद एक्सप्रेस
03255 पटना आनंद विहार एक्सप्रेस
02393 पटना नई दिल्ली एक्सप्रेस
02024 पटना हावड़ा एक्सप्रेस
08440 पटना पुरी एक्सप्रेस
01482 दानापुर पुणे एक्सप्रेस
01144 दानापुर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
01206 दानापुर पुणे एक्सप्रेस
03257 दानापुर आनंद विहार एक्सप्रेस
03251 दानापुर बेंगलुरु एक्सप्रेस
01662 दानापुर रानी कमलापति एक्सप्रेस
09064 दानापुर भेस्तान एक्सप्रेस
09462 दानापुर अहमदाबाद एक्सप्रेस
08106 जयनगर रांची एक्सप्रेस
04006 जयनगर दिल्ली एक्सप्रेस
03188 जयनगर सियालदह एक्सप्रेस
03301 जयनगर धनबाद एक्सप्रेस
09014 छपरा उधना एक्सप्रेस
02269 छपरा लखनऊ एक्सप्रेस
05113 छपरा लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
02576 गोरखपुर हैदराबाद डेक्कन एक्सप्रेस
04043 गोरखपुर आनंद विहार एक्सप्रेस
05029 गोरखपुर बांद्रा एक्सप्रेस
05001 गोरखपुर दिल्ली एक्सप्रेस
05023 गोरखपुर आनंद विहार एक्सप्रेस
03132 गोरखपुर सियालदह एक्सप्रेस
01080 गोरखपुर मुंबई एक्सप्रेस
01416 गोरखपुर पुणे एक्सप्रेस
05743 कटिहार छपरा एक्सप्रेस
रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया अतिरिक्त विश्रामालय,शौचालय, हेल्प डेस्क, ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन तथा अतिरिक्त बुकिंग काउंटर, इनफॉरमेशन किओस्क आदि की व्यवस्था की गई है. तमाम सुविधाओं की राउंड द क्लॉक मॉनिटरिंग के लिए महत्वपूर्ण स्टेशनों पर अधिकारियों की तैनाती की गई है. यात्रियों की सहायता के लिए स्टेशनों पर बड़ी संख्या में रेल सुरक्षा बल और कमर्शियल विभाग के अतिरिक्त स्टाफ लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के कारोबारी से गैंगस्टर जठेड़ी के नाम पर मांगी रंगदारी, अंजाम भुगतने की दे दी धमकी