पुजारियों-ग्रंथियों को सम्मान राशि पर बोले अरविंद केजरीवाल, 'देशभर से फोन और मैसेज...'
Pujari Granthi Samman Yojana: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पुजारियों को सम्मान राशि के ऐलान के बाद पुजारियों ने मुझे आशीर्वाद दिया. सभी धार्मिक लोग बहुत खुश हैं.
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने बड़ा ऐलान कर दिया. पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली में उनकी सरकार सत्ता में लौटती है तो आप मंदिर के पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18000 रुपये देगी. इस ऐलान के बाद पुजारियों ने अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंचकर उनका धन्यवाद किया. वहीं अब इस पर पूर्व मुख्यमंत्री का बयान सामने आया है.
अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "आज पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना के ऐलान के बाद देश भर से फोन और मेसेज आ रहे हैं. सभी धार्मिक लोग बहुत खुश हैं. दिल्ली के कई पुजारी और ग्रंथी मुझसे मिलने आए और उन्होंने आशीर्वाद दिया."
आज पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना के ऐलान के बाद देश भर से फ़ोन और मेसेज आ रहे हैं। सभी धार्मिक लोग बहुत खुश हैं। दिल्ली के कई पुजारी और ग्रंथी मुझसे मिलने आए और उन्होंने आशीर्वाद दिया। pic.twitter.com/RmkMmWZP08
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 30, 2024
'ये एक ऐतिहासिक कदम'
इसके अलावा पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी इस पर बयान दिया. उन्होंने एक्स पर लिखा, "आज अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के दौरान मंदिरों के पुजारियों ने मंत्र उच्चारण के साथ अपना आशीर्वाद दिया. 18,000 रुपये प्रतिमाह की सम्मान राशि का फैसला पुजारियों और गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथियों की सेवाओं को गरिमा और सम्मान देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है."
हर महीने 18000 देने का ऐलान
दरअसल, सोमवार (30 दिसंबर) को दिल्ली में आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारे के ग्रंथियों को हर महीने 18000 रुपये की सम्मान राशि देने का ऐलान किया.
बता दें कि पुजारी ग्रंथी योजना को लेकर मंगलवार (31 दिसंबर) से रजिस्ट्रेशन शुरू किए जाएंगे. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद इसकी शुरुआत करेंगे.
ये भी पढ़ें
अरविंद केजरीवाल से मिले मंदिर के पुजारी, सम्मान राशि को लेकर किया धन्यवाद