Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा के बाद जंगपुरा विधानसभा के 21 मंदिरों के पुजारियों ने सुंदरकांड का पाठ किया. पुजारियों ने अरविंद केजरीवाल को फिर से दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाने की कामना की. इस दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री और जंगपुरा विधानसभा से आप उम्मीदवार मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे.
इस अवसर पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पर हनुमान जी की विशेष कृपा रहती है. उन्होंने कहा, ''मुझे पूरा यकीन है कि बजरंग बली पुजारियों की प्रार्थना को जरूर सुनेंगे. अरविंद केजरीवाल ने 'आप' की सरकार बनने के बाद दिल्ली के पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपए सम्मान राशि देने की घोषणा की है. इस ऐलान के बाद से पुजारियों और ग्रंथियों का जमकर आशीर्वाद मिल रहा है.''
'पुजारियों ने अरविंद केजरीवाल को फिर सीएम बनाने की कामना की'
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और जंगपुरा से प्रत्याशी मनीष सिसोदिया ने आगे कहा, ''आज बहुत खुशी की बात है कि जंगपुरा विधानसभा में किलोकरी गांव के मंदिर में विभिन्न मंदिरों के पुजारियों ने आकर अरविंद केजरीवाल की जीत के लिए और उन्हें दिल्ली का दोबारा मुख्यमंत्री बनाने के लिए प्रार्थना की और बजरंग बली के चरणों में अपनी प्रार्थना के साथ-साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया.''
पुजारियों और ग्रंथियों के लिए सम्मान राशि की घोषणा
मनीष सिसोदिया ने कहा, ''मुझे पूरी उम्मीद है कि भगवान राम और भगवान हनुमान की कृपा हमारे ऊपर रहेगी.'' मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सिसोदिया ने ये भी कहा कि हर वक्त शुभ होता है. आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार (30 दिसंबर) को ही घोषणा की है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी में सरकार बनने के बाद दिल्ली के पुजारियों और ग्रंथियों को सम्मान राशि के रूप में हर महीने 18 हजार रुपए दिए जाएंगे.
मनीष सिसोदिया ने नए साल की दी बधाई
इसके साथ ही आप नेता मनीष सिसोदिया ने देशवासियों को नव वर्ष की बधाई भी दी. उन्होंने कहा, ''मेरी प्रार्थना है कि सभी के जीवन में खुशहाली रहे और नए साल में हम नई सोच के साथ आगे बढ़ें. पुरानी सोच, पुरानी बुरी आदतों को छोड़ दें और कुछ नया करें.''
ये भी पढ़ें: पुजारियों के बाद ग्रंथियों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, CM आतिशी ने करोल बाग में की शुरुआत