Pune: नोटबुक में 'लॉग आउट XD' लिख नाबालिग ने 14वीं मंजिल से लगाई छलांग, ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में दी जान?
Pune Suicide: पुणे के पिंपरी-चिंचवड शहर में एक 16 वर्षीय किशोर आवासीय इमारत की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. सुसाइड से पहले किशोर ने अपने नोटबुक में लॉग आउट लिखा था.
Pune Suicide Latest News: महाराष्ट्र के पुणे के पास पिंपरी चिंचवड शहर में एक 16 वर्षीय लड़के आवासीय इमारत की 14वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी. मौत से पहले किशोर ने अपने नोटबुक में 'लॉग आउट' लिखा था. पुलिस उपायुक्त (जोन-1) स्वप्ना गोरे ने कहा कि उसके माता-पिता ने बताया कि वह ऑनलाइन गेम खेलने का आदी था. पुलिस को अंदेशा है कि ऑनलाइन गेम की वजह से ही उसने आत्महत्या की है.
पिंपरी-चिंचवड़ जिले की डीसीपी स्वप्ना गोरे ने सोमवार को बताया, "किवाले इलाके में 16 वर्षीय एक लड़के ने 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है. प्राथमिक जांच में पता चलता है कि वह किसी तरह का ऑनलाइन गेम खेलने का आदी था. हमें उसके माता-पिता और रिश्तेदारों से भी जानकारी मिली है कि वह लैपटॉप पर गेम खेलता रहता था.
VIDEO | A 16-year-old boy committed suicide by jumping from the 14th floor of his residential building in the Pipmri-Chinchwad district of Maharashtra.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 29, 2024
"In the Kiwale area, a 16-year-old boy jumped from the 14th floor and ended his life. The primary information in our… pic.twitter.com/ASkfHDo0GG
स्वप्ना गोरे ने बताया कि हमें घटनास्थल पर उसकी नोटबुक में एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने लिखा था 'लॉग आउट XD' हम फिलहाल आत्महत्या के सही कारणों को जानने की कोशिश कर रहे हैं. मृत किशोर एक स्थानीय स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र था. मृतक के पिता नाइजीरिया में एक कंपनी में काम करते हैं और उनकी मां एक इंजीनियर हैं. पुलिस ने उसका लैपटॉप जब्त कर लिया है और पासवर्ड क्रैक करने के लिए उसे साइबर विशेषज्ञों को सौंप दिया है.
नोटबुक में बने थे चित्र
वहीं मृतक के पिता ने बताया कि लैपटॉप में पैरेंटल लॉक था, जिसे लड़का बायपास कर देता था. उन्होंने कहा कि उनका बेटा पढ़ाई में अच्छा था, लेकिन उसने अपने लैपटॉप की हिस्ट्री मिटाकर और कई ईमेल अकाउंट इस्तेमाल करके अपनी ऑनलाइन एक्टिविटी छिपानी शुरू कर दी थी. पिता ने यह भी कहा कि उसकी नोटबुक में कुछ चित्र बने थे, जिससे पता चलता है कि वह एक टीम गेम में शामिल था. यह ब्लू व्हेल गेम जैसा ही है.