Puneet Khurana Suicide Case: दिल्ली में वुडबॉक्स कैफे के मालिक पुनीत खुराना के सुसाइड केस में नया मोड़ आ गया है. एबीपी न्यूज के पास पुनीत खुराना और उसके ससुर का एक पुराना वीडियो है, जिसमें दो करोड़ रुपये के लेनदेन की बात हो रही है. वीडियो में ससुर जगदीश पाहवा कह रहे हैं कि वह घर के बदले में दो करोड़ दे देंगे. हालांकि, बाद में एक ऑडियो सामने आया जिसमें वह अपने वादे से मुकरते नजर आए. उन्होंने कहा कि वह अभी पैसे नहीं दे पाएंगे, क्योंकि उनके पास फंड नहीं हैं. 


दरअसल, पुनीत खुराना आत्महत्या मामले में 12 अक्टूबर 2023 का एक वीडियो सामने आया था जिसमें ससुर जगदीश पाहवा यह कहते दिख रहे हैं कि वह घर के बदले में दो करोड़ रुपये देंगे, लेकिन हाल में जो ऑडियो मिला उसमें वह अपनी बात से पलटते नजर आ रहे हैं. पुनीत के घर वालों के मुताबिक, यह मकान पुनीत की पत्नी मणिका पाहवा के नाम पर है.  


दो करोड़ देने का वादे से मुकर गए थे ससुर
पीड़ित परिवार ने दावा किया है कि उनका बेटा पुनीत खुराना इन्हीं सब बातों के चलते दबाव में रहता था. पुनीत के ससुर इसी तरह धमकी देते थे और बाद में खुद के किये वादे से मुकर जाते थे. खुराना परिवार के मुताबिक, इस तरह के कई वीडियो हैं जो वो सबूत के तौर पर पुलिस के सामने पेश कर रहे हैं. 


पुनीत खुराना के परिवार का आरोप है कि पुलिस आरोपियों की मदद कर रही है और 48 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. इसके अलावा, पुलिस पुनीत के पोस्टमार्टम में भी देरी कर रही है. पुनीत के जीजा का कहना है कि कार्रवाई के बारे में उन्हें कुछ नहीं बताया जा रहा.


सुसाइड से पहले फोन पर हुआ था झगड़ा
पुनीत खुराना के आत्महत्या करने से पहले उनकी और पत्नी मणिका की फोन पर लड़ाई हुई थी. पुनीत खुराना मणिका से कह रहा था कि हम भले ही डिवोर्स ले रहे हों, लेकिन बिजनेस पार्टनर अभी भी हैं, बकाया क्लियर करना पड़ेगा. इस पर मणिका ने उस पर चिल्ल्ता हुए कहा था कि तुम इस लायक नहीं हो, मैं तुम्हारी शक्ल भी नहीं देखना चाहती. 


यह भी पढ़ें: '...जैसे दाऊद इब्राहिम अहिंसा पर प्रवचन दे रहा हो', शिवराज चौहान की चिट्ठी पर CM आतिशी का जवाब