बैंक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए पंजाब एंड सिंध बैंक नौकरी का अच्छा अवसर लाया है. इस बैंक ने आईटी मैनेजर और रिस्क मैनेजर के 40 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. वे कैंडिडेट जो इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वे पंजाब एंड सिंध बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए बैंक की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है - punjabandsindbank.co.in
यहां ये भी बताना जरूरी हो जाता है कि इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया पहले ही आरंभ हो चुकी है. इसलिए अगर आप भी इच्छुक हों तो बिना और देर किए अप्लाई कर दें. इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया 19 नवंबर 2021 से शुरू हुई है और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 28 नवंबर 2021 है.
वेबसाइट से पाएं विस्तृत जानकारी –
पंजाब एंड सिंध बैंक के इन पदों पर आवेदन करने के पहले आधिकारिक वेबसाइट पर दिया डिटेल्ड नोटिस जरूर देख लें. बैंक के चालीस पदों का विवरण अलग है. सभी के लिए आयु सीमा से लेकर उनका स्केल तक डिफरेंट है और किस पद के अंडर कितनी वैकेंसी हैं ये भी आपको नोटिस देखकर पता चल जाएगा.
इस पद के लिए है अलग प्रक्रिया –
एसएमजीएस – IV के रिस्क मैनेजर पद के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी के साथ ही सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगाकर मेल से बैंक के पते पर भेजने हैं. इसे भेजने की अंतिम तिथि 08 दिसंबर 2021 है. इसके पहले आपका एप्लीकेशन पत्र-व्यवहार के माध्यम से बैंक तक पहुंच जाना चाहिए.
इन पदों पर चयन साक्षात्कार के माध्यम से हो सकता है. ये भी संभावना है कि बैंक इसके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करें. विस्तार से जानकारी पाने के लिए समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें.
यह भी पढ़ें: