पंजाब की AAP विधायक रूबी कांग्रेस में हुईं शामिल तो अलका लांबा ने कह दी ये बात
अलका लांबा ने कहा कि मेरे बाद रूबी दूसरी महिला विधायक हैं जिसने आम आदमी पार्टी छोड़ कांग्रेस का दामन पकड़ा है. आम आदमी पार्टी में महिलाओं का सम्मान नहीं, जो आप में हैं वो भी देखते हैं.
![पंजाब की AAP विधायक रूबी कांग्रेस में हुईं शामिल तो अलका लांबा ने कह दी ये बात Punjab Batindha rural mla Rupinder Kaur Ruby join Congress, Alka lamba targeted Aam Aadmi Party पंजाब की AAP विधायक रूबी कांग्रेस में हुईं शामिल तो अलका लांबा ने कह दी ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/10/43496cb72ea5378a0eb0c81751c0fd59_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: पंजाब में भटिंडा ग्रामीण से विधायक रुपिंदर कौर रुबी (Rupinder Kaur Ruby) ने आम आदमी पार्टी का दामन छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन कर ली है. रुबी ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामा. रुबी के कांग्रेस में आने के बाद पार्टी की एक और महिला नेता अलका लांबा (Alka Lamba) ने उनका स्वागत किया है साथ ही उन्होंने अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा है.
'आप में महिलाओं का सम्मान नहीं'
अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा, "मेरे बाद रूबी दूसरी महिला विधायक हैं जिसने आम आदमी पार्टी छोड़ कांग्रेस का दामन पकड़ा है. आम आदमी पार्टी में महिलाओं का सम्मान नहीं, जो आप में हैं वो भी देखते हैं कब तक अपने सम्मान से समझौता करती हैं. महिला विरोधी केजरीवाल."
'आप की कथनी और करनी में फर्क'
इससे पहले रुपिंदर कौर रुबी ने मंगलवार रात को ही आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़ने का एलान कर दिया था. कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद रुपिंदर कौर ने कहा, ''आम आदमी पार्टी पंजाब के लोगों के लिए कुछ नहीं कर रही थी. आम आदमी पार्टी आम लोगों की पार्टी नहीं है. जिस विचारधारा के साथ पार्टी ज्वाइन की थी वैसा देखने को नहीं मिला.'' रुपिंदर कौर ने आम आदमी पार्टी की कथनी और करनी में फर्क होने के आरोप लगाए.
'कांग्रेस ही आम आदमी की पार्टी'
वहं रुपिंदर कौर ने कांग्रेस में शामिल होने की वजह भी बताई है. उन्होंने कहा, ''असल में कांग्रेस आम आदमी की पार्टी है. पंजाब के बिजली और पानी के लिए काम कर रही है. कांग्रेस पार्टी ही आम लोगों के लिए काम कर रही है.'' ये रुबी दूसरी महिला विधायक हैं जिन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन छोड़ कांग्रेस का हाथ थामा है.
ये भी पढ़ें
Punjab News: अरविंद केजरीवाल का पंजाब दौरा रद्द हुआ, सोनू सूद ने पार्टी ज्वाइन करने पर तोड़ी चुप्पी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)