CBI at Manish Sisodia Residence: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy CM Manish Sisodia) के घर पर आज सुबह सुबह हुई सीबीआई की रेड (CBI Raid) पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab Chief Minister Bhagwant Mann) ने ट्वीट कर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) पर निशाना साधा है. उन्होंने यूएस के एक अखबरा के फ्रंट पेज का हवाला देते हुए इस सीबीआई रेड की आलोचना की है. बता दें कि इस रेड की जानकारी खुद मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर दी है.
क्या कहा पंजाब के सीएम ने
भगवंत मान ने कहा, मनीष सिसोदिया आजाद भारत के सबसे बेहतरीन शिक्षा मंत्री हैं. आज US के सबसे बड़े अखबार NYT ने फ्रंट पेज पर उनकी फोटो छापी और आज ही मोदी जी ने उनके घर CBI भेज दी, ऐसे भारत कैसे आगे बढ़ेगा?
क्या कहा डिप्टी सीएम ने
इससे पहले आज सुबह दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि, सीबीआई आई है. उनका स्वागत है. हम कट्टर ईमानदार हैं. लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं. बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है. इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर-1 नहीं बन पाया.
मेरा काम रोका नहीं जा सकता-सिसोदिया
मनीष सिसोदिया ने कहा, हम सीबीआई का स्वागत करते हैं. जांच में पूरा सहयोग देंगे ताकि सच जल्द सामने आ सके. अभी तक मुझ पर कई केस किए लेकिन कुछ नहीं निकला. इसमें भी कुछ नहीं निकलेगा. देश में अच्छी शिक्षा के लिए मेरा काम रोका नहीं जा सकता. सिसोदिया ने कहा कि, मुझे तुम्हारी साजिशें तोड़ न सकेंगी. मैंने दिल्ली के लाखों बच्चों के लिए ये स्कूल बनाए हैं. लाखों बच्चों की जिंदगी में आई मुस्कान मेरी ताकत है. तुम्हारा इरादा मुझे तोड़ने का है.
अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा
सीबीआई की इस रेड पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा है कि, दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल की पूरी दुनिया चर्चा कर रही है. इसे ये रोकना चाहते हैं इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्रियों पर रेड और गिरफ्तारी. 75 सालों में जिसने भी अच्छे काम की कोशिश की उसे रोका गया इसीलिए भारत पीछे रह गया. दिल्ली के अच्छे कामों को रुकने नहीं देंगे.
कुछ नहीं निकलेगा-दिल्ली के सीएम
सीएम केजरीवाल ने कहा कि, जिस दिन अमेरिका के सबसे बड़े अखबार NYT के फ्रंट पेज पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफफ और मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी, उसी दिन मनीष के घर केंद्र ने CBI भेजी. CBI का स्वागत है. पूरा cooperate करेंगे. पहले भी कई जांच/रेड हुईं, कुछ नहीं निकला. अब भी कुछ नहीं निकलेगा.