Delhi Excise Policy: 'सीएम केजरीवाल की आवाज को दबाना मुश्किल', CBI के समन पर भगवंत मान का बयान
Delhi Excise policy: पंजाब के सीएम भगवंत का दावा है कि लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले को आप सत्ता की ताकत से दबा नहीं सकते.
![Delhi Excise Policy: 'सीएम केजरीवाल की आवाज को दबाना मुश्किल', CBI के समन पर भगवंत मान का बयान Punjab CM Bhagwant Mann meets Delhi CM Arvind Kejriwal after CBI summons on liquor policy matter Delhi Excise Policy: 'सीएम केजरीवाल की आवाज को दबाना मुश्किल', CBI के समन पर भगवंत मान का बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/15/2d036a837c4e25f196a288b1deb6ee591681546538381645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली शराब घोटाले मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ समन जारी करने के एक दिन बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Man) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) की आवाज को दबावा बहुत मुश्किल है. उन्होंने कहा कि वह यानी दिल्ली के सीएम सत्य बोलने वाले लोगों के दिलों में अपने लिए जगह बनाते हैं. लोगों के दिलों से कोई किसी को डिलीट नहीं कर सकता. हम चट्टान की तरह उनके साथ खड़े हैं. ईनकलाब जिंदाबाद.
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने एक दिन पहले यानी जलियांवाला बाग हत्याकांड की बरसी पर प्रदेश के विरोधी दल के नेता मजीठिया परिवार खुलकर निशाना साधा. इसके जवाब में बिक्रम मजीठिया ने भी सीएम मान पर जोरदार हमला बोला है. अकाली दल नेता बिक्रम मजीठिया ने अपने ट्वीट में लिखा कि हाथ में ग्लास लेकर केंद्र की छाती पर बैठकर सिखों के मासूम लड़कों का अपहरण करना, बढ़ते नौजवानों की हत्या करना, अपने पूरे खानदान को वीवीआईपी का दर्जा देना, लतीफपुर की तबाही और देशद्रोह की बात करना, पंजाब के सीएम को शोभा नहीं देता.
भारत में नई क्रांति के अगुवा हैं केजरीवाल
वहीं पंजाब सरकार के वरिष्ठ मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भारत में आ रही क्रांति का अगुवा करार दिया है. इसके अलावा, पंजाब के कई आम आदमी पार्टी के नेताओं ने सीबीआई के समन पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि केंद्र सरकार इस तरह से दिल्ली के मुख्यमंत्री को चुप नहीं करा सकती. अरविंद केजरीवाल और उनकी सहयोगियों को जांच एजेंसियों की आड़ में परेशान करना बीजेपी नेताओं को महंगा पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: CBI summons Arvind Kejriwal: 'शराब घोटाला तो कुछ है ही नहीं', CM अरविंद केजरीवाल बोले- ED-CBI ने कोर्ट में बोला झूठ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)