पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दो दिन के दिल्ली दौरे पर हैं, यहां उन्होंने पहले दिन दिल्ली पहुंचते ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद दिल्ली के सीएम केजरीवाल के साथ भगवंत मान ने दिल्ली के स्कूलों और मोहल्ला क्लिनिकों का दौरा किया. सीएम भगवंत मान को दिल्ली के शिक्षा मॉडल की जानकारी दी गई और मोहल्ला क्लीनिक की कार्यशैली के बारे में बताया गया.
सीएम भगवंत मान ने कालका जी में सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ते हुए देखा. इस दौरान सीएम मान ने कहा कि दिल्ली में एजुकेशन का नेक्स्ट लेवल है, इस शिक्षा के बारे में बड़े-बड़े स्कूल भी नहीं सोच सकते हैं. यहां के स्कूलों में डिजिटल पढ़ाई चल रही है, मैंने इस तरह के स्कूल विदेशों में देखे हैं. दिल्ली की शिक्षा क्रांति की चर्चा पूरे देश में हो रही है. क्योंकि दिल्ली के स्कूलों में प्रैक्टिकल और थ्योरी एक साथ चल रही है.
भगवंत मान ने स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिक का जायजा लेने के बाद ट्वीट किया. ट्वीट करते हुए मान ने लिखा- दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जी के साथ स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का दौरा किया, पूरे देश में दिल्ली की शिक्षा क्रांति की चर्चा होती है. हम पंजाब के सरकारी स्कूलों को भी ऐसा मॉडल बनाएंगे जहां अमीर-गरीब के बच्चे एक बेंच पर पढ़ सकेंगे, इसी तरह एक दूसरे से सीख ले कर देश आगे बढ़ेगा.
https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1518516549988290560?s=20&t=XUv7oCNEADxaiaLjK626Iw
CM Bhagwant Mann का दिल्ली दौरा आज से शुरू, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुडे हुए कामों को जानेंगे
दिल्ली पहुंचने के बाद सीएम मान ने सबसे पहले कालका जी स्थित डॉ. अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सीलेंस का दौरा किया. इसके बाद चिराग एनक्लेव के ग्रेटर कैलाश में बने मोहल्ला क्लीनिक का जायजा लिया. फिर कौटिल्य सरकारी सर्वोदय बाल विद्यालय चिराग एनक्लेव पहुंचें और स्कूल में बने स्विमिंग पूल का उद्घाटन किया.