'हमने अपने रिकॉर्ड की जांच की और...', दिल्ली में संदिग्ध गाड़ी और कैश मिलने पर पंजाब सरकार का बयान
Punjab News: पंजाब के परिवहन विभाग ने दिल्ली में मिली पंजाब सरकार लिखी संदिग्ध गाड़ी के बारे में कहा कि इस पर लगी नंबर प्लेट फर्जी है और इस गाड़ी का पंजाब सरकार से कोई संबंध नहीं है.
!['हमने अपने रिकॉर्ड की जांच की और...', दिल्ली में संदिग्ध गाड़ी और कैश मिलने पर पंजाब सरकार का बयान Punjab Government issued statement on suspicious vehicle and Liquor cash found in Delhi Assembly Election 2025 'हमने अपने रिकॉर्ड की जांच की और...', दिल्ली में संदिग्ध गाड़ी और कैश मिलने पर पंजाब सरकार का बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/30/2045494fabf2a8a40d6b0e4742f27d661738204214105489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab Latest News: दिल्ली में बुधवार (29 जनवरी) को एक संदिग्ध गाड़ी और उसमें नकदी, कई शराब की बोतलें और आम आदमी पार्टी के पर्चे बरामद होने से हड़कंप मच गया था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक पंजाब नंबर प्लेट के साथ एक गाड़ी कॉपरनिकस मार्ग स्थित पंजाब भवन के पास खड़ी मिली, जिस पर 'पंजाब सरकार' लिखा हुआ था. अब इस मामले को लेकर पंजाब डीआईपीआर ने एक बयान जारी किया है.
बयान में कहा गया है कि गाड़ी मेजर अनुभव शिवपुरी के नाम पर रजिस्टर्ड है, जो तीन साल पहले पठानकोट के आर्मी डेंटल कॉलेज में तैनात थे और महाराष्ट्र के खड़की के स्थायी निवासी हैं. इसके अलावा रजिस्टर्ड गाड़ी मॉडल रजिस्ट्रेशन नंबर PB35AE1342 साल 2018 की फोर्ड इको स्पोर्ट है, लेकिन पुलिस द्वारा पकड़ी गई गाड़ी हुंडई क्रेटा सीरीज की है.
Punjab DIPR issues a statement regarding the cash and liquor found in a suspicious vehicle with a Punjab registration plate and 'Punjab Sarkar' written on it is standing near Punjab Bhavan on Copernicus Marg.
— ANI (@ANI) January 29, 2025
The statement reads, "The vehicle is registered in the name of Maj.… https://t.co/TrLZIQYAGl
'गाड़ी का नंबर प्लेट जाली'
बयान में आगे कहा गया है कि इससे स्पष्ट होता है कि गाड़ी का नंबर प्लेट जाली और नकली है. साथ ही हमने अपने रिकॉर्ड की जांच की और पाया कि ऐसी कोई गाड़ी पंजाब सरकार के स्वामित्व में या किराए पर नहीं है. दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़ी गई गाड़ी पंजाब सरकार की बिल्कुल भी नहीं है.
दिल्ली पुलिस ने क्या कहा?
दिल्ली पुलिस के अनुसार, कॉपरनिकस मार्ग स्थित पंजाब भवन के पास एक गाड़ी मिली, जिस पर पंजाब का नंबर है और उस पर 'पंजाब सरकार' लिखा हुआ है. हमें उसमें कुछ लाख नकद, कई शराब की बोतलें और आम आदमी पार्टी का पैम्फलेट मिला हैं. फिलहाल इस संबंध में मामला दर्ज किया जा रहा है.
बता दें दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी जबकि 8 फरवरी नतीजे आएंगे. ऐसे में इससे पहले अलग-अलग अभियानों में पुलिस ने 1.87 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त की है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)