Punjabi Bagh Flyover: दिल्ली को मिली पंजाबी फ्लाईओवर की सौगात, CM आतिशी ने गिनाए फायदे
Punjabi Bagh Flyover News: पंजाबी बाग फ्लाईओवर शुरू होने से आजादपुर, राजा गार्डन, पश्चिम विहार, नजफगढ़ और ईएसआई अस्पताल इलाके के वाहन चालकों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी.
Punjabi Bagh Flyover Inauguration Atishi: दिल्ली वालों को फ्लाईओवर की सौगात मिली है. गुरुवार को मुख्यमंत्री आतिशी ने पंजाबी बाग में सिक्स लेन क्लब रोड फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. 6 लेन के फ्लाईओवर की कुल लंबाई 1.12 किलोमीटर है. फ्लाईओवर शुरू होने से आजादपुर, राजा गार्डन, पश्चिम विहार, नजफगढ़ और ईएसआई अस्पताल इलाके के वाहन चालकों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाबी बाग से क्लब रोड के बीच बना फ्लाईओवर एक बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा है. फ्लाईओवर के शुरू होने से हर साल 11 लाख लीटर पेट्रोल-डीजल बचेगा. उन्होंने दावा किया कि फ्लाईओवर को बनाकर आम आदमी पार्टी की सरकार ने 65 हजार पेड़ों के बराबर प्रदूषण कम किया है. उन्होंने आप सरकार की योजनाओं का बखान किया. आतिशी ने फ्लाईओवर के कई फायदे भी गिनाए.
- रोजाना 3 लाख 45 वाहन चालकों को होगा लाभ
- रोजाना दिल्लीवालों के 40,800 घंटे बचेंगे
- हर साल 11 लाख लीटर पेट्रोल और डीजल की बचत
- ट्रैफिक जाम से लोगों को मिलेगी निजात
तीन रेड लाइट पर होने वाले जाम से मिलेगी निजात
आतिशी ने कहा कि एक फ्लाईओवर से लोगों को तीन रेड लाइट पर होने वाले जाम से निजात मिलेगी. पंजाबी बाग का फ्लाईओवर नजफगढ़ नाले से ईएसआई अस्पताल को पार करता है. पहले साल में 1402 कार्बन क्रेडिट अर्जित होंगे. यह 39.73 लाख रुपये की उत्सर्जन बचत के बराबर होगा. हर साल 64,492 पेड़ लगाने के बराबर होगा. इससे कुल 204.05 करोड़ रुपये की वार्षिक बचत होगी और इस परियोजना की लागत लगभग 2 साल में वसूल हो जाएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पहले 495 मीटर लंबे मोती नगर फ्लाईओवर का तत्कालीन सीएम अरविंद केजरीवाल उद्घाटन कर चुके हैं. पंजाबी बाग फ्लाईओवर पश्चिमी दिल्ली एलिवेटेड कॉरिडोर का हिस्सा है. आज सीएम आतिशी ने पंजाबी बाग फ्लाईओवर जनता को समर्पित कर दिया.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में फ्री बिजली देने की लगी होड़, AAP के काट की BJP ने की तैयारी, जानें क्या है रणनीति?