Delhi News: दिल्ली के पंजाबी बाग थाना (Punjabi Bagh Police Station) इलाके से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक बुजुर्ग की गला काटकर हत्या कर दी गई. हैरान कर देने वाली बात यह है कि हत्या किसी और ने नहीं बल्कि बुजुर्ग के बेटे ने ही ब्लेड से गला काटकर की. फिर आनन-फानन में अपने पिता का शवदाह करने शमशान घाट पहुंच गया. इसके बाद संस्कार कर्म करावने वाले पंडित की नजर शव के गले और शरीर पर ब्लेड से काटे जाने के जख्मों को देख कर शक हुआ तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसके बेटे रिंकू यादव (Rinku Yadav) को हिरासत में ले लिया.
पुलिस की पूछताछ में रिंकू यादव ने अपने पिता सतीश यादव की हत्या की बात बताई. इस पर पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक सतीश यादव, पंजाबी बाग के मादीपुर गांव में रहते थे. सतीश यादव का बेटा रिंकू यादव बीते गरुवार यानी 12 अक्टूबर को उनका शव लेकर पश्चिमपुरी स्थित शमशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए पहुंचा था. यहां अंतिम कर्म करावने वाले पंडित की नजर शव के गले और हाथों पर सर्जिकल कट के निशान पर पड़ी. इसकी जानकारी उन्होंने शमशान घाट के इंचार्ज को दी. उन्होंने जब मृतक के बेटे रिंकू से इसे लेकर सवाल पूछा तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. इस पर श्मशान घाट के इंचार्ज ने पीसीआर कॉल कर इसकी सूचना पुलिस को दी.
बेटे ने कबूली पिता की हत्या की बात
वहीं सूचना मिलते ही पंजाबी बाग पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मृतक के बेटे से सख्ती से पूछताछ की, जिस पर वह टूट गया और पुलिस के सामने पिता की हत्या की बात कबूली. उसने बताया कि उसके पिता नशे के आदि थे और रोजाना शराब पिया करते थे. इस कारण उसके घर मे समस्या उत्पन्न हो रही थी और वह इससे काफी परेशान रह रहा था. इससे तंग आ कर उसने 12 अक्टूबर की सुबह ब्लेड से अपने पिता के गले को काटकर उनकी जान ले ली. आरोपी के गुनाह कबूल करने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की छानबीन में जुट गई है.
मयूर विहार में बेटे ने की थी मां की हत्या
गौरतलब है कि पिछले महीने 10 तारीख को कुछ ऐसे ही एक मामले में एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी थी. घटना मयूर विहार थाना इलाके के त्रिलोकपुरी इलाके की है, जहां राजकुमारी नाम की एक 60 साल की बुजुर्ग महिला किराए के मकान में अपने बेटे सूरज के साथ रहती थी. वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था और नशे का लती था. वह अक्सर अपनी मां से नशे के लिए पैसा मांगा करता था, जिसके नहीं मिलने पर वह झगड़ा किया करता था. घटना वाले दिन भी उसने अपनी मां से नशे के लिए पैसे मांगे थे, जिसे देने से उन्होंने मना कर दिया. इससे नाराज हुए बेटे ने अचानक चाकू से अपनी मां के पेट, चेहरे और सीने पर ताबड़तोड़ कई वार किए, जिससे उसकी मां वहीं पर निढाल हो कर गिर पड़ी थी.
ये भी पढ़ें- DMRC Liquor Rules: दिल्ली सरकार ने DMRC को फिर लिखी चिट्ठी, यात्रियों को 2 बोतल शराब ले जाने की मांग दोहराई