Jasmine Sandlas: पंजाबी सिंगर जैस्मीन सैंडलस को Delhi में मिली जान की धमकी, आरोपी ने लिया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम
Gangster Lawrence Bishnoi: दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि सैंडलस को जिस फोन से धमकी दी गई वह अंतरराष्ट्रीय नंबर है. गायिका के स्टाफ ने तत्काल उत्तर पश्चिमी दिल्ली की पुलिस से संपर्क किया.
Delhi News: पंजाबी गायिका (Jasmine Sandlas) जैस्मीन सैंडलस (Jasmine Sandlas) ने आरोप लगाया है कि एक कार्यक्रम के लिए दिल्ली (Delhi) पहुंचने के बाद उन्हें जान से मारने (Jasmine Sandlas Death Threat) की धमकी मिली है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के अधिकारियों ने बताया कि फोन करने वाले व्यक्ति ने गायिका को धमकी देते हुए जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का जिक्र किया था. पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि अमेरिका की रहने वाली सैंडलस को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में प्रस्तुति देनी है.
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि सैंडलस को जिस फोन से धमकी दी गई वह अंतरराष्ट्रीय नंबर है. गायिका के स्टाफ ने तत्काल उत्तर पश्चिमी दिल्ली की पुलिस से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि सैंडलस को होटल में सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है और मामले में जांच जारी है.
कौन हैं जैस्मीन सैंडलस
बता दें कि पंजाबी सिंगर जैस्मीन सैंडलस को कथित तौर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े गुर्गों ने जान से मारने की धमकी मिली है. पंजाबी सिंगर जैस्मीन अमेरिका में रहती हैं और 7 अक्टूबर 2023 को दिल्ली के जेएलएन स्टेडियम में परफॉर्म करने के लिए आई थीं. वह स्टार पंजाबी परफार्मर हैं. वह जैसे ही सिंगर दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरीं, उन्हें इंटरनेशनल नंबर्स से जान से मारने की धमकी भरे कॉल आने लगे. पुलिस के मुताबिक सिंगर जैस्मीन को फोन पर कहा गया था कि शनिवार यानी 7 अक्टूबर को स्टेडियम में उन पर कथित तौर पर हमला किया जाएगा.
पुलिस ने धमकी के बढ़ाई सुरक्षा
पंजाबी सिंगर जैस्मीन सैंडलस को जान से मरने की धमकी के बाद 5 स्टार होटल में वह रह रही हैं, वहां सुरक्षा कड़ी कर दी गई. दिल्ली पुलिस ने सिंगर को सिक्योरिटी कवर भी मुहैया कराया है.
यह भी पढ़ें: Sanjay Singh News: राज्यसभा में AAP की आवाज से ED की गिरफ्तारी तक डिटेल में जानें संजय सिंह का सफर