(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi School Bomb Threat: पुष्प विहार के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में आया बम की धमकी वाला ईमेल, पुलिस जांच में जुटी
Amity International School Bomb Threat: दिल्ली के पुष्प विहार के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को 3.10 बजे बम की धमकी के संबंध में एक ईमेल प्राप्त हुआ. स्कूल परिसर की गहन जांच की जा रही है.
Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के एक स्कूल को बम से उड़ा देने की धमकी मिली है. ये धमकी दिल्ली के पुष्प विहार (Pushp Vihar) के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल (Amity International School) को दी गई है. एमिटी इंटरनेशनल स्कूल को एक ईमेल के जरिए धमकी मिली है. दरअसल, दिल्ली के पुष्प विहार के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार सुबह करीब 3.10 बजे बम की धमकी के संबंध में एक ईमेल प्राप्त हुआ. दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
पुष्प विहार के स्कूल को मिला बम धमकी वाला ईमेल
एनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने कहा कि दिल्ली के पुष्प विहार के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार सुबह करीब 3.10 बजे बम की धमकी के संबंध में एक ईमेल प्राप्त हुआ. स्कूल परिसर की गहन जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में आरके पुरम के स्कूल को भी बम से उड़ा देने की धमकी मिली थी.
An email was received this morning at around 3.10 am at Amity International School, Pushp Vihar regarding a bomb threat. A thorough checking of the school premises is being done but nothing suspicious has been found yet: Delhi Police https://t.co/DWpjrXY78V
— ANI (@ANI) February 12, 2024
आरके पुरम के डीपीएस स्कूल को भी मिला था धमकी भरा मेल
बता दें महीने की शुरुआत में आरके पुरम के दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) को भी एक धमकी भरा ईमेल आया था, जिसमें स्कूल को बम से उड़ा देने की बात लिखी थी. आरकेपुरम के डीपीएस स्कूल परिसर में दो बम होने का ईमेल प्राप्त हुआ था. इसके बाद प्रशासन ने तुरंत पुलिस को इस बारे में जानकारी दी थी. हालांकि वो धमकी फेक थी.
ये भी पढ़ें- Farmers Protest: किसान आंदोलन के बीच एक्शन में पुलिस, पूरी दिल्ली में धारा 144 लागू, जानें क्या है प्रतिबंध?