PWD Drive Delhi: आईटीओ के पास अवैध निर्माण पर प्रहार, मंदिर और मस्जिद पर PWD की गिरी गाज
Delhi News: दिल्ली के आईटीओ के पास इस बार अतिक्रमण विरोधी (PWD anti encroachment drive) कार्रवाई को डीडीए नहीं बल्कि पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों ने अंजाम दिया है.
PWD Drive Against Anti Encroachment: देश की राजधानी दिल्ली के महरौली में डीडीए के अतिक्रमण विरोधी अभियान के बाद आज यानी शनिवार को आईटीओ (ITO) के पास अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई जारी है. इस बार अतिक्रमण के खिलाफ दिल्ली विकास प्राधिकरण नहीं बल्कि केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (PWD) ने की है. अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई ( PWD Anti Encroachment Drive) को अंजाम देते हुए राजधानी (Delhi) के व्यस्ततम और लुटियन जोन इलाके में स्थित एक मंदिर और एक मस्जिद को ध्वस्त कर दिया है. स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया, लेकिन दिल्ली पुलिस की सुरक्षा में पीडीडब्लूडी विभाग की टीम का अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान जारी रहा.
दिल्ली के आईटीओ में अतिक्रमण की कार्रवाई को अंजाम देने से पहले केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने संबंधित पक्षों को नोटिस भी जारी किया था. इतना ही नहीं पीडब्लूडी विभाग ने अतिक्रमण को हटाने के लिए कुछ दिनों पहले होर्डिंग्स भी लगाए थे. आवश्यक सूचना के नाम से जारी आदेश में पीडब्लीडी के बोर्ड पर स्पष्ट शब्दों में लिखा है कि यह भूमि केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की है. इस पर किसी प्रकार का अतिक्रमण दंडनीय अपराध है. यह सूचना पीडब्लडी के कार्यपालक अभियंता की ओर से जारी है.
Delhi | A mosque and a temple were demolished in ITO as part of an anti-encroachment drive by the Central Public Works Department (CPWD). pic.twitter.com/uR8bCsn5gl
— ANI (@ANI) February 25, 2023">
बता दें कि हाल ही में दिल्ली विकास प्राधिकरण ने महरौली के घौसिया स्लम कॉलोनी में पांच दिनों तक अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया था. अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान डीडीए ने सैकड़ों बहुमंजिला इमारतों को ढहा दिया था. भारी विरोध के बाद एलजी विनय सक्सेना के आदेश पर डीडीए ने अभियान को रोकने का फैसला लिया. अब यह मामला दिल्ली हाईकोर्ट में लंबित है.
यह भी पढ़ें: Delhi MCD News: मारपीट और हंगामे के बीच फिर से होंगे नगर निगम के चुनाव? BJP ने की ये मांग