दिल्ली के बॉर्डर, रेलवे स्टेशनों और मेट्रो स्टेशनों सहित शहर के लगभग 86 जगहों को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने 600 एलईडी स्क्रीन लगाने के लिए चिन्हित किया है. दिल्ली में लगने वाली इन एलईडी स्क्रीन पर जनता को सरकार द्वारा की गई नीतियों और पहलों के बारे में जानकारी मिलेगी. 


पीडब्ल्यूडी द्वारा चिन्हित किए गए 86 स्थानों में से 34 एलईडी स्क्रीन नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और निजामुद्दीन रेलवे स्टेशनों पर लगेंगी. इसके साथ ही 16 कश्मीरी गेट और सराय काले खां आईएसबीटी पर लगेंगी. एयरपोर्ट रोड पर 12 और 72 दिल्ली के बॉर्डर जैसे टिकरी, औचंडी, गाजीपुर, बदरपुर पर लगाई जाएंगी. इसके साथ ही 19 एलईडी स्क्रीन दिल्ली मेट्रो स्टेशनों और शहर के सभी रिंग रोड पर लगाई जाएंगी. वहीं अन्य स्थानों पर 76 एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी.


Delhi News: दिल्ली में आया दो करोड़ का पानी बिल, अब सोसाइटी और जल बोर्ड में हुआ ये विवाद


दिल्ली सरकार इन एलईडी स्क्रीन पर नागरिकों को सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी देगी. इसके साथ ही नई योजनाओं और सार्वजनिक हेल्पलाइन संबंधी जानकारी भी दी जाएगी. जिसमें कोविड अपडेट, कोविड प्रोटोकॉल का महत्व, प्रदूषण डेटा, सामाजिक संदेश और सरकार की नीतियों की जानकारी शामिल है.


टेंडर मिलते ही शुरू होगा काम


इस परियोजन को लेकर अधिकारियों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी ने इसके लिए क्षेत्र का सर्वेक्षण कर स्थानों की पहचान कर ली है. इसके बाद अब एलईडी और कैमरे के आकार, पोल डिजाइनिंग सहित नींव और अन्य की प्रक्रिया पूरी कर ली है. टेंडर प्रक्रिया में करीब एक महीने का समय लगेगा और टेंडर मिलते ही यह काम जल्द शुरू हो जाएगा.


बता दें कि पिछले साल दिल्ली की आप सरकार ने 600 एलईडी डिस्प्ले स्क्रीन लगाने के लिए 475 करोड़ रुपये से अधिक की मंजूरी दी थी. इन एलईडी डिस्प्ले स्क्रीन को इस साल में पूरा किया जाना है. बताया जा रहा है कि एलईडी डिस्प्ले स्क्रीन की परियोजना तीन चरणों में पूरी की जाएगी. जिसका काम इस साल दिसंबर तक काम पूरा होने की उम्मीद है.