(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi News: अब QR Code के जरिए दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में मिलेगा एडमिशन, पढ़ें डिटेल
School Admission With QR Code: प्राइमरी से लेकर 5वीं कक्षा तक एडमिशन के लिए निगम के सभी स्कूलों के बाहर क्यूआर कोड लगा होगा, कोड स्कैन करने और अपनी जानकारी देने पर लोग अपने बच्चे का एडमिशन करा सकेंगे.
Delhi Municipal Schools: अब तक आपने क्यूआर कोड (QR Code) का इस्तेमाल किसी सर्विस या किसी वस्तु खरीदारी के भुगतान या फिर किसी प्रॉडक्ट की जानकारी हासिल करने के लिए किया होगा लेकिन अब क्यूआर कोड की सहायता से दिल्ली नगर निगम स्कूलों में एडमिशन भी मिल पायेगा. दरअसल दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) ने सर्व शिक्षा अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से एक अनूठे प्रयोग की शुरुआत की है.
प्राइमरी से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों को क्यूआर कोड से मिल जाएगा एडमिशन
अब पेरैंट्स को बच्चों के एडमिशन के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा, बल्कि क्यूआर कोड को स्कैन करने मात्र से ही एडमिशन हो जाएगा. प्राइमरी से लेकर पांचवीं कक्षा तक एडमिशन के लिए निगम के सभी स्कूलों के बाहर क्यूआर कोड लगा होगा, जहां मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन करने और अपनी जानकारी देने पर लोग अपने बच्चों का एडमिशन करा सकेंगे.
स्पेशल एडमिशन ड्राइव चला कर दिया जाएगा बच्चों को एडमिशन
हर बच्चे की पढ़ाई सुनिश्चित हो सके इसके लिए निगम ने स्कूलों में एडमिशन की संख्या बढ़ाने के लिए कई तरह के निर्णय लिए हैं. निगम की कोशिश ज्यादा से ज्यादा बच्चों को शिक्षित करना है. निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अप्रैल के दूसरे सप्ताह से हम निगम स्कूलों में स्पेशल एडमिशन ड्राईव शुरू करने जा रहे हैं. इसमें हमने इस बार क्यूआर कोड के माध्यम से निगम स्कूलों में बच्चों को एडमिशन देने का निर्णय लिया है.
क्यूआर कोड स्कैन करते ही संबंधित स्कूल में पहुंच जाएगी जानकारी
निगम के अधिकारी ने बताया कि निगम स्कूलों में एडमिशन के लिए पेरैंट्स को परेशान होना पड़ता है. बच्चों के एडमिशन के लिए उन्हें अपने कई काम छोड़ने पड़ते हैं लेकिन अब उन्हें ऐसा नहीं करना पड़ेगा. स्कूल के सामने से गुजरने और क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद उनके मोबाइल पर एक फार्म आएगा, जिसे उन्हें भरना होगा. फार्म भरने मात्र से ही बच्चे को एडमिशन मिल जाएगा क्योंकि बच्चे की जानकारी संबंधित स्कूल में चली जायेगी.
यह भी पढ़ें: