QS World University Rankings: वर्ल्ड रैंकिंग में डीयू, जामिया और जेएनयू फिसले, IISC दक्षिण एशिया में उभरता हुआ विश्वविद्यालय
QS World University Rankings 2022: शीर्ष 200 विश्वविद्यालयों में चार भारत के शामिल हैं. साथ ही बेंगलुरु का भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) दक्षिण एशिया का सबसे तेजी से उभरता हुआ विश्वविद्यालय है.
![QS World University Rankings: वर्ल्ड रैंकिंग में डीयू, जामिया और जेएनयू फिसले, IISC दक्षिण एशिया में उभरता हुआ विश्वविद्यालय QS World University Rankings DU Jamia and JNU slip in world ranking IISC is South Asia fastest growing university QS World University Rankings: वर्ल्ड रैंकिंग में डीयू, जामिया और जेएनयू फिसले, IISC दक्षिण एशिया में उभरता हुआ विश्वविद्यालय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/10/6b4639c3a4b70163c1f7d7f2f5456482_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
QS World University Rankings 2022 List: लंदन के विश्व उच्च शिक्षा विश्लेषक क्वाक्वेरेली साइमंड्स (क्यूएस) ने गुरुवार को विश्व के प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों की रैंकिंग जारी कर दी. इसमें जेएनयू और जामिया मिल्लिया इस्लामिया जैसे देश के प्रमुख प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय क्वाक्वेरेली साइमंड्स की वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में कई स्थान नीचे फिसल गए हैं, वहीं आइआइटी दिल्ली 11 स्थानों की छलांग लगाकर 174वें स्थान पर पहुंच गया है. आइआइटी दिल्ली ने इस साल 46.5 के समग्र स्कोर के साथ अपने पिछले वर्ष के कुल 45.9 से बेहतर प्रदर्शन किया है.
रैंकिंग का 19वां संस्करण जारी
गुरूवार को दुनिया भर के विश्वविद्यालयों के प्रदर्शन के बारे में रैंकिंग का 19वां संस्करण जारी किया गया. इसमें डीयू अपने पहले के 501-510 सेक्शन से फिसलकर 521-530 की श्रेणी में आ गया है, जबकि जेएनयू की रैंकिंग जो पहले 561-570 के बीच थी, इस बार गिरकर 601 650 के ब्रेकेट में आ गई है. वहीं जामिया की रैंकिंग जो पिछले साल 751-800 के बीच थी, अब घटकर 801-1000 के बीच आ गई है.
IIT बॉम्बे भारत का दूसरा सबसे अच्छा संस्थान
इसके अलावा दुनिया के शीर्ष 200 विश्वविद्यालयों में चार भारत के शामिल हैं. साथ ही बेंगलुरु का भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) दक्षिण एशिया का सबसे तेजी से उभरता हुआ विश्वविद्यालय है. रैंकिंग में भारत के चार आईआईटी संस्थानों ने जगह बनायी है. इस सूची में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे ने पांच पायदान की छलांग लगाते हुए 172वां स्थान हासिल किया है. आईआईटी बॉम्बे को भारत का दूसरा सबसे अच्छा संस्थान बताया गया है जबकि आईआईटी- दिल्ली ने 11 स्थान ऊपर चढ़कर 174वां स्थान हासिल किया है.
10 संस्थानों के रैंक में गिरावट आई
41 भारतीय विश्वविद्यालय रैंकिंग सूची में क्यूएस की रैंकिंग सूची कुल 41 भारतीय विश्वविद्यालयों ने स्थान प्राप्त किया है. जिनमें 12 के रैंक में सुधार हुआ 12 की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ, 10 संस्थानों के रैंक में गिरावट आई, जबकि देश के सात विश्वविद्यालय पहली बार इस सूची में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. रैंकिंग के अनुसार, 13 भारतीय विश्वविद्यालयों ने अन्य वैश्विक प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले अपने शोध प्रभाव में सुधार किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)