Queen Elizabeth II Death: दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) के निधन पर शोक जताया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनका जीवन सेवा और कर्तव्य के सिद्धांतों का एक प्रतीक है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, "महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन से दुनिया ने एक अनुकरणीय नेतृत्व को खो दिया. उनका जीवन सेवा और कर्तव्य के सिद्धांतों का एक प्रतीक है. यह एक युग का अंत है. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और ब्रिटेन के लोगों के साथ हैं."



इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "2015 और 2018 में यूके की अपनी यात्राओं के दौरान मेरी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ यादगार मुलाकातें हुईं. मैं उनकी गर्मजोशी और दयालुता को कभी नहीं भूलूंगा. एक बैठक के दौरान उसने मुझे वह रूमाल दिखाया जो महात्मा गांधी ने उसे उसकी शादी में उपहार में दिया था."



ये भी पढ़ें- Delhi News: पकड़े जाने के डर से दो मोबाइल फोन निगल गया तिहाड़ का कैदी, पेट में भयंकर दर्द होने पर हुआ खुलासा


70 वर्ष से ब्रिटेन की राजगद्दी पर काबिज थीं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय


आपको बता दें कि ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 96 साल की उम्र में स्कॉटलैंड में गुरुवार को निधन हुआ. बकिंघम पैलेस की ओर से इस संबंध में बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि गुरुवार दोपहर स्कॉटलैंड के बाल्मोरल महल में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने अंतिम सांस ली. वे बीते 70 वर्ष से ब्रिटेन की राजगद्दी पर काबिज थीं. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय बीते अक्तूबर से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रही थीं. जानकारी के मुताबिक महारानी एजिलाबेथ द्वितीय एपिसोडिक मोबिलिटी प्रॉब्लम से जूझ रही थीं, जिससे उन्हें चलने और खड़े होने में परेशानी हो रही थी.


ये भी पढ़ें- Watch: कुत्ते को लिफ्ट में ले जाने पर भिड़ीं दो महिलाएं, बहसबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल