Delhi Metro News: रविवार को घर से निकलने से पहले ये जान लें, इन मेट्रो स्टेशन पर सेवा रहेगी बाधित
कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन के ट्रैक पर मरम्मत के काम के चलते ग्रीन पार्क से कुतुब मीनार तक चलने वाली ट्रेन सेवा बंद रहेगी. यह सुबह 7 बजे तक ही बंद रहेगा, उसके बाद खोल दिया जायेगा.
Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से एक एडवाइजरी जारी गई है. जिसमें बताया गया है कि इस रविवार यानी 19 दिसंबर को येलो लाइन के कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन के ट्रैक पर मरम्मत के काम के चलते मेट्रो सेवा बंद रहेगी. इस मेट्रो स्टेशन पर रविवार सुबह 7 बजे तक ट्रेन की सेवा बाधित रहेगी. डीएमआरसी की ओर से जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन के ट्रैक पर मरम्मत के काम के चलते ग्रीन पार्क से कुतुब मीनार तक चलने वाली ट्रेन सेवा बंद रहेगी.
डीएमआरसी ने एडवाइजरी में यह कहा
डीएमआरसी की ओर से दी गयी जानकारी में कहा गया है कि ग्रीन पार्क से कुतुब मीनार मेट्रो सेवा सुबह 7 बजे तक बंद रहेगी. वही इस सेक्शन में आने वाले 3 मेट्रो स्टेशन जिसमें हौज खास, मालवीय नगर और साकेत के स्टेशन भी सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगे. तो याद रखिये अगर सुबह आप अपने ऑफिस या किसी जरूरी काम पर जाने के लिए इन स्टेशनों पर जा रहे हैं, तो डीएमआरसी की एडवाइजरी को ध्यान में रखें. क्योंकि सुबह 7 बजे तक ग्रीन पार्क, कुतुब मीनार, हौज खास, मालवीय नगर और साकेत मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे. हालांकि यात्रियों की सुविधा के लिए डीएमआरसी की ओर से इन स्टेशनों पर मुफ्त फीडर बस चलाए जाने की भी सुविधा की गई है. इन स्टेशनों पर डीएमआरसी की ओर से 25 से 30 मिनट के अंतराल में फीडर बस उपलब्ध रहेंगे जिससे यात्री अपनी यात्रा कर सकेंगे.
एडवाइजरी में आग कहा गया है कि रविवार सुबह 7 बजे तक इन स्टेशनों पर यात्रा बाधित रहेगी. हालांकि उसके बाद स्टेशनों को खोल दिया जाएगा और इन स्टेशनों पर मेट्रो ट्रेन भी चलने लगेगी. इस दौरान येलो लाइन के बाकी सभी मेट्रो स्टेशन पर यात्रा सुचारू रूप जारी रहेगी. साथ ही डीएमआरसी की ओर से यात्रियों को सलाह दी गई है कि वह इस एडवाइजर को ध्यान में रखते ही अपनी यात्रा करें. डीएमआरसी की ओर से इस बदलाव की जानकारी के लिए स्टेशनों पर लगातार अनाउंसमेंट भी की जा रही है. वही रेलवे ट्रैक पर काम के चलते यह सेवाएं केवल रविवार सुबह 7 बजे तक ही बाधित रहेंगी उसके बाद इसको खोल दिया जायेगा.
यह भी पढ़ें: